वीरेंद्र सहवाग ने बताया महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली में कौन है सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान

जैसा कि आप सभी जानते हैं भारतीय टीम का डंका पूरी दुनिया में बजता है. भारतीय टीम आईसीसी की हर बड़ी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. कपिल देव से लेकर और आज के कप्तान विराट कोहली अब तक जितने भी कप्तान हुए हैं सब ने बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन कर भारत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. भारत का हर खिलाड़ी अपने दम पर खेल बदलने की ताकत और कुब्बत रखता है.

अब बात करते हैं भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तान की वीरेंद्र सहवाग से जब पूछा गया कि सौरव गांगुली या फिर एम एस धोनी कौन ज्यादा बेहतर कप्तान है इस बात में कोई शक हो सुबह नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी और दादा सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन कप्तानी की है. इन दोनों कप्तानों को योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Exclusive | Virender Sehwag Reveals Sourav Ganguly'S 'Sacrifice' Behind Ms Dhoni'S Success | Cricket News – India Tv

आपको बता दें सौरव गांगुली भारतीय टीम को तीन 2003 की आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में ले गए थे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की सभी बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी भारत को दिलाई हैं. चाहे वो T20 वर्ल्ड कप हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर चैंपियन ट्रॉफी यह सब ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की बेहतरीन कप्तानी का ही परिणाम है. भारत में अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तानों की जब बात होती है, तो महेंद्र सिंह धोनी को सबसे टॉप पर रखा जाता है और बेशक रखा भी जाना चाहिए.

Virender Sehwag On Twitter: &Amp;Quot;Dada Ko Janamdin Ki Bahut Badhai. The Only Time He Blinked His Eye Was When Dancing Down The Track While Hitting Spinners For A 6, Varna Never. Eternally

आरजे रौनक के यूट्यूब शो सुपर जब वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया कि आप के सबसे ज्यादा पसंदीदा कप्तान कौन रहे महेंद्र सिंह धोनी या फिर दादा सौरव गांगुली? वीरेंद्र सहवाग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बेशक बेहद अच्छे कप्तान रहे हैं पर मुझे लगता है कि सौरव गांगुली ज्यादा अच्छे कप्तान थे, मेरे लिहाज से सौरव गांगुली दादा बेहद बेहतर कप्तान थे.

Csk Wanted Virender Sehwag Instead Of Ms Dhoni Initially: Subramaniam Badrinath | Sports News,The Indian Express

वीरेंद्र सहवाग यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि दादा ने एक नई टीम का निर्माण किया और 19 लड़कों को जीतने का जज्बा दिया और जितना सिखाया दादा सौरव गांगुली ने ही नए लड़कों को विदेशी की धरती पर जितना सिखाया था. इस इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते थे. विरेंद्र सेहवाग 90 के दशक में अपना शतक हमेशा छक्का चौका लगाकर ही करते थे वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि मैंने दादा की कप्तानी में क्रिकेट को बहुत एंजॉय किया है.

"