Michael Hussey

CSK in IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कुछ चुंनिंदा मैच ही बाकि रह गये है. इस सीज़न में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें पॉइंट्स टेबल में बॉटम में नज़र आती है. कल खेले गये चेन्नई (CSK) और गुजरात (GT) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीज़न की एक और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. सीज़न में 9 हार और सिर्फ 4 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही चुकी है. एक सीजन में इतने खराब प्रदर्शन के साथ चेन्नई के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सबसे बुरा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में एक और हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड,

आईपीएल 2022 में कल रात लखनऊ से चेन्नई को 7 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. गुजरात टाइटन्स ने जहाँ पर अपनी फर्स्ट पोजीशन को और मजबूत किया है वही पर चेन्नई ने सीज़न में 9वीं हार के साथ एक सीज़न में सबसे ज्यादा मैच गवानें का रिकॉर्ड बना दिया है. चेन्नई (CSK) की टीम आईपीएल में शुरुआती साल से जुडी हुई है लेकिन आज तक वो कभी भी किसी एक सीज़न में 9 मैच नहीं हारी है. इस से पहले साल 2012 और 2022 में टीम 8 मैच हार चुकी है आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को नौ या नौ से अधिक मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसा आईपीएल में साल 2008 से लेकर 2021 तक नहीं हुआ.

गुजरात ने की आईपीएल से छुट्टी

Csk

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बना कर चेन्नई को 7 विकेट की करारी शिकस्त दी. हम बता दें, दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरी टक्कर थी. इससे पहले खेले गए मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, गुजरात ने चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में जगह पक्की कर ली है.

मुंबई और चेन्नई की हालत खस्ता

आईपीएल 2022 में एक और हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड,

आईपीएल 2022 में आईपीएल की सबसे सफल टीमें चेन्नई (CSK) और मुंबई (MI) सबसे ज्यादा नाकाम साबित हुई है. टूर्नामेंट में मुंबई की टीम 12 मैचों में 9 हार के साथ पॉइंट्स टेबल सबसे नीचे है जबकि चेन्नई की टीम 13 मैच में 9 हार के साथ नौवें नंबर पर नजर आती है. आईपीएल में प्लेऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम मुंबई बनी और उसके बाद चेन्नई भी बाहर हो गयी. चेन्नई (CSK) को अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला करना है. वहीं मुंबई इंडियन्स को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों से भिड़ना है.

और पढ़िए:

सिर्फ खिलाडी ही नहीं धोनी ने अपनी कप्तानी में टीमों के कोच को भी निखारा

क्रिकेट जगत के वो 5 शानदार बल्लेबाज़ जो रैंकिंग में लबे समय तक रहे टॉप पर

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

"