Ms Dhoni

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के आगाज का ये तीसरा हफ्ता भी काफी रोमांचक अंदाज में नजर आ रहा है। जहां हर शाम टीमों के बीच कांटेदार जंग देखने को मिल रही है। वहीं इस बार आईपीएल की दूसरे नबंर की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब चल रही है। जहां CSK टीम ने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में हार का सामना किया। वहीं आज टीम का महा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने MS Dhoni के बैटिंग ऑर्डर को लेकर एक बयान दिया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है पार्थिव पटेल ने MS Dhoni को लेकर क्या कहा?

पार्थिव पटेल ने MS Dhoni के बैटिंग ऑर्डर पर दिया ये बयान

Ms Dhoni

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन में चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब नजर आ रही है। जहां पहले सीएसके टीम से MS Dhoni ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया तो वहीं उनकी जगह रवींद्र जडेजा को कप्तानी कमान सौंपी गई। लेकिन जडेजा की कप्तानी में सीएसके को इस सीजन अभी तक खेले गए मुकाबलों में एक भी जीत नहीं मिल पाई है। ऐसे में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के 22वें मुकाबले में सीएसके टीम की निगाहें जीत की ओर होगी।

Ms Dhoni

इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने MS Dhoni की बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नंबर 7 पर बल्लेबाज के तौर पर सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। धोनी ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाकर सीजन की शुरुआत की थी।

Ms Dhoni

इसके साथ ही पार्थिव ने धोनी के द्वारा भारत के लिए मुश्किल समय में और बल्लेबाजी के लिए कठिन पिचों पर खेली गई पारियों का जिक्र किया। वहीं धोनी को टॉप आर्डर में प्रमोट करने के सुझाव के पीछे तर्क देते हुए पार्थिव ने कहा,

”मेरी राय अलग है। धोनी को ओपनिंग करनी चाहिए या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर वह शुरू में अपना समय लेते हैं और 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो वह रन बना सकते हैं। वह पहले ही टूर्नामेंट में अर्धशतक बना चुके हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा,”अगर आप उनके रिकॉर्ड को देखें, जब भी भारत ने सीमिंग ट्रैक पर विकेट गंवाए हैं, एमएस धोनी ने रन बनाए हैं, चाहे वह चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ उनका शतक हो या धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ 80 (65) रन की पारी। उनकी अपनी अनूठी तकनीक है।”

"