Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSKvsSRH) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब नजर आई, वहीं बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम ने इस सीजन की पहली जीत अपने नाम की। SRH से मिली करारी हार से CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बेहद निराश नजर आए। हार के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आइये बताते है Ravindra Jadeja ने क्या कहा।

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले CSK Ravindra Jadeja?

Ravindra Jadeja

दरअसल मैच में मिली हार के बाद CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया कि टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि, उनकी टीम अंत तक लड़ना चाहती थी। उन्होंने कहा, हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। हम 25 रन कम भी रह गए थे। हम अंत तक लड़ना चाहते थे, क्योंकि अंत में कुछ भी हो सकता था। हमने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की और अंत में अच्छी जगह पर गेंदबाजी करके रन रोकने की कोशिश की”

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा, हम बैठेंगे और बात करेंगे कि गलतियां कहां हो रही हैं। हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं, हम मैच जीतना चाहते हैं। हम सभी वापसी की कोशिश करेंगे”

"