युजवेंद्र चहल की होने वाली वाइफ का डांस वीडियो Viral,'लहंगा' गाने पर थिरकते हुई आई नजर

इंडियन टीम के स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी सगाई की फोटो इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मशूहर यूटयूबर और डांसर धनश्री वर्मा के साथ इंगेजमेंट की है। युजवेंद्र चहल की होने वाली बीवी वैसे तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने डांसर के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

बता दें कि – धन श्री वर्मा के डांस वीडियो आए- दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है। हाल ही में धानश्री का एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें वो लहंगा गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही है। और लोगों को भी इस गाने पर ठुमका लगाना सिखा रही हैं।

धनश्री ने ब्लू लहंगा पहनकर किया डांस

https://www.instagram.com/p/CC8X0R5lqTC/?utm_source=ig_web_copy_link

 

उनके अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हुए वीडियो में धनाश्री ‘लहंगा ‘ गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले तो युजवेंद्र की होने वाली वाइफ पहले तो ब्लैक कलर के कोट और पैंट में डांस कर रही हैं, लेकिन जैसे ही ‘लहंगा’ गाना शुरू होता है, तो वह ट्रेडिशनल आउटफिट यानी ‘लहंगा’ पहनकर अपने डांस से तहलका मचा देती हैं। वीडियो में धनाश्री ने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

युजवेंद्र- धनश्री ने दो ने शादी के लिए हां कर दी हैं

वीडियो में धनश्री वर्मा के खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. धनश्री के इस वीडियो को फैन्स देखने के बाद कमेंटबाजी कर रहे हैं। उनेक डांस की तारीफ कर रहे है। और लोग अपने डांस को लेकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

आपको बतात चलें कि- शनिवार को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि- दोनों ने शादी के लिए हां कह दी है. तभी से युजवेंद्र और धनश्री को फैन्स और सेलेब्स खूब ढेरों शुभकामनाएं दें रहे हैं। और दोनों को दुआएं से भी नवाज से रहे हैं।