Daryl Mitchel: राजस्थान रॉयल बीती रात गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल का पहला क्वालीफ़ायर मैच हार चुकी है. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम है. मैच में हार के बाद भी राजस्थान के पास अभी भी फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है. 27 मई को राजस्थान की टीम एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से होना मैच जीतना चाहिए लेकिन उस से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम में शामिल एक आलराउंडर इस सीज़न से बाहर हो गया है. अब यह खिलाडी टीम के आगामी मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा बनेगा.
आईपीएल 2022 से बाहर हुआ ये धाकड़ आलराउंडर
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला 27 मई को खेलना है. इस मैच में टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. ऐसे में इतने अहम् मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ी डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बायो बबल छोड़ दिया है. डैरिल मिचेल न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. हम बता दे न्यूज़ीलैंड की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज खेलने है और उनके डैरिल मिचेल (Daryl Mitchel) का चयन किया गया है जिस कारण उन्हें टीम के साथ जुड़ना होगा.
Once a Royal, always a Royal. Thank you for everything, Daz. 💗#RoyalsFamily | #दिलसेरॉयल | @dazmitchell47 pic.twitter.com/C49Z8skPXu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 25, 2022
आईपीएल 2022 में राजस्थान का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेले गये 14 लीग स्टेज मैच में से 9 मैच जीत कर टॉप टू में अपनी जगह बनायीं है. टीम पहले क्वालीफ़ायर में गुजरात टाइटन्स से भिड़ी थी जिसमें शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम 27 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी.
आईपीएल 2022 में Daryl Mitchel का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का प्रदर्शन कोई ख़ास नहीं रहा है. आईपीएल सीज़न में उन्होंने टीम कल इए सिर्फ दो ही मैच खेले है जिसका कारण है उनका दोनी मैचों में खराब प्रदर्शन. इन 2 मैचों में मिचेल ने 16.50 की औसत से सिर्फ 33 रन ही बनाए है. उन्होंने पहले मैच में 16 और दूसरे मैच में 17 रन की पारी खेली थी. डैरिल मिचेल गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहे थे, उन्होंने 13.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया था.
और पढ़िए:
कोहली नहीं देते थे ज्यादा मौके, फाफ ने आकर किया बढ़िया बदलाव, सहवाग ने दिया RCB के लिए यह बड़ा बयान
IPL 2022 में सबसे ज्यादा उम्र के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली “ओल्ड” प्लेइंग XI