आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रह गये किलर मिलर के मैच विन्निग परफॉरमेंस के बाद गुजरात का फाइनल का टिकट हुआ पक्का

David Miller: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कल खेले गये पहला क्वालीफ़ायर मैच में गुजरात के सामने राजस्थान की चुनौती थी लेकिन मैच में शानदार जीत के साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल फाइनल में पहुचने वाले पहली टीम बन गयी है. फाइनल के टिकट में वैसे तो पूरी टीम का योगदान रहता है लेकिन कल के मैच में साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज़ डेविड मिलर (David Miller) ने अपनी आतिशी पारी के चलते गुजरात को मैच में जीत दिलवाई.

मेगा ऑक्शन में यह गये थे अनसोल्ड

Gujarat Titans

यहाँ सबसे अनोखी बात ये है की गुजरात के इस मैच विनर खिलाडी (David Miller) को मेगा ऑक्शन में पहले राउंड में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. उनको दोबारा दुसरे राउंड में 1 करोड़ के बेस प्राइस पर दोबारा बिक्री के लिए उतारा गया और तब कई टीमों ने उनको खरीदने में रूचि दिखाई. डेविड मिलर (David Miller) के लिए राजस्थान और गुजरात इन दो टीमों में तगड़ी बिड-वॉर की लेकिन अंत में 3 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात की टीम ने उन्हें अपने खेमें में शामिल कर लिया.

पहले क्वालीफ़ायर में बरपाया कहर

आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रह गये किलर मिलर के मैच विन्निग परफॉरमेंस के बाद गुजरात का फाइनल का टिकट हुआ पक्का

मैच में डेविड मिलर ()David Miller एक ऐसे समय पर क्रीज़ पर उतरे जब टीम को एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत थी. डेविड मिलर ने काफी संयम दिखाते गये टीम को संभाला और शुरू की 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बनाये. लेकिन एक बार सेट होने के बाद मिल्लर ने पीछे मुड कर नहीं देखा और अगली 24 गेंदों पर 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 58 रन जड़ दिए. उन्होंने विन्निंग सिक्स के अलावा 4 और छक्के अपनी पारी में लगाये है.

David Miller का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रह गये किलर मिलर के मैच विन्निग परफॉरमेंस के बाद गुजरात का फाइनल का टिकट हुआ पक्का

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 15 मैचों में अब तक 449 रन बना दिए हैं और वे गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 64 से ज्यादा के औसत और 141 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट    से इस सीजन में रन बनाए हैं. वे 29 चौके और 22 छक्के अब तक जड़ चुके हैं. मिलर अभी तक खेले गये 15 मैचों में शानदार तरीके से 8 बार नॉटआउट वापस आये है. इस सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट भी 141.19 का रहा है. इस से पहले भी 94 रन की शानदार पारी खेलकर मिलर टीम को अकेले मैच जीतवा चुके है.

फाइनल में पहुँचने वाले पहली टीम बनी गुजरात

आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रह गये किलर मिलर के मैच विन्निग परफॉरमेंस के बाद गुजरात का फाइनल का टिकट हुआ पक्का

कल खेले गये मैच की बात करे तो टॉस जीत कर गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद राजस्थान की तरफ से उनके प्राइम प्लेयर जोस बटलर और संजू सैमसन ने शानदार तबाडतोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर टीम को 188 के बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया है. मैच में गुजरात की तरफ से सिर्फ राशीद खान ही प्रभावित कर सके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत जरा भी अच्छी नहीं रही पहला विकेट जीरो रन पर खोने के बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने टीम को थोडा संभाला लेकिन अंत में डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या ने टीम को अपनि तेज़ बल्लेबाज़ी के दम पर जीत दिलवाई.

और पढ़िए:

रणजी क्रिकेट में बने 4 ऐसे रिकार्ड्स जिनको तोडना इंटरनेशनल प्लेयर के लिए भी मुश्किल

क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं टी20 क्रिकेट में बैटिंग एवरेज के मामले में सबसे आगे है ये पांच प्लेयर्स, एशियन खिलाडियों का है दबदबा

क्रिकेट में एक से ज्यादा बार संन्यास ले चुके है ये पांच खिलाडी, संन्यास था या मजाक बताइए हमें

"