Hardik Pandya की जगह लेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर,140 की रफ्तार से गेंद फेंकने में है माहिर, अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी ∼
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) भारतीय टीम के X-फैक्टर हैं। गेंद और बल्ले दोनों से समान रूप से बेहतर प्रदर्शन करने में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) माहिर हैं। इसके साथ वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर का काम करते हैं। अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने कई बार टीम को मुश्किल मैच जिताए हैं। हालांकि भारतीय टीम के अंदर एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद की तुलना टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर से की है।
140 की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वयं को हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) जैसा ही खिलाड़ी बताया है। सीएसके की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी ने कहा कि,
जब मैं स्टेट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था तब मैंने अपने टीम के साथियों से कहा था कि देखना मैं एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलूंगा और वह मेरे ऊपर हंसते थे ।मुझे तब भी भरोसा था कि अगर मैं 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करूंगा और दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराऊंगा तब मुझे बल्लेबाज को आउट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर मैं इसके साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर सकूं तो मुझे टीम में जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को ही देखिए। तीनों चीजें करते हैं तेज गेंदबाजी गेंद को स्विंग कराना और बैटिंग करना। आने वाले दो साल तक उनकी जगह टीम इंडिया में कोई नहीं ले सकता।वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं क्योंकि वह तीनों चीजें कर लेते हैं और सिर्फ मैं ही नहीं जो भी यह तीनों चीजें करने में सक्षम है टीम इंडिया में उसकी जगह पक्की है।”
स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए

भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर ने हाल के समय में टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। दीपक चाहर के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्हें 7 वनडे मैचों में 10 विकेट झटके हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वह 26 शिकार कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह कई मौको पर अपने बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए योगदान देने में सफल रहे हैं। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पिछले T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।
आईपीएल में खेलते आ सकते हैं नजर

दीपक चाहर पूरी तरह फिट होकर आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। चोट से उबरने के बाद दीपक चाहर NCA बैंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया पूरा कर रहे थे। हालांकि उन्हें आगमी घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। आईपीएल का पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा