Dc

आईपीएल के मौजूदा सीजन के चौथे हफ्ते में सभी क्रिकेट फैंस के लिए काफी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। दरअसल ऋषभ पंत की कप्तानी वाली Delhi Capitals की टीम में कोरोना का साया मंडरा रहा है। आज यानी 18 अप्रैल को टीम के एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही 5 और खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके है। दरअसल Delhi Capitals के विदेशी खिलाड़ी मिशेल मार्श के रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद RT PCR टेस्ट में भी कोरोना की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही लेटेस्ट मिले अपडेट में मिशेल मार्श की हालात काफी ज्यादा गंभीर हो गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

Delhi Capitals के खेमे में मंडरा रहा है कोरोना का साया

Delhi Capitals के खेमे में बजी कोरोना की घंटी, गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन में जहां सभी टीमों के बीच जंग जारी है। वहीं Delhi Capitals की टीम काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। बता दें कुछ दिनों पहले दिल्ली टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। इसमें टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी शामिल थे। इससे पहले दिन में, कैपिटल्स ने पुणे की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी जहां उन्हें अपने अगले दो मैच खेलने हैं। पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के टेस्ट होने के बाद आज होटल स्टाफ के 2 सदस्य और टीम के सोशल मीडिया के मेम्बर पॉजिटिव पाए गए हैं।

IPL 2022 लीग बायो-बबल में खेली जा रही है, इसके बावजूद केस सामने आना  आईपीएल आयोजन समिति के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे के अंदर कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, इससे उनके आगे आने वाले मैच और शेष टूर्नामेंट के आयोजन पर संदेह खड़ा हो गया है।

Delhi Capitals ने बैंगलोर के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डीसी के फिजियो के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों को इस मैच के दौरान एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा गया था। बता दें दिल्‍ली फ्रेंचाइजी में सबसे पहले कोच पैट्रिक फराहर्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्‍हें टीम से अलग कर दिया गया था। जिसके बाद वायरस फ्रेंचाइजी में फैलता चला गया.

"