अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी
अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो IPL कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे है। वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है और  इस  वक़्त उन्ही एक कैम्प में जल्द ही शुरू हो रहे नए सीजन के लिए अभ्यास कर रहे है। इस बार उनका मकसद होगा की वो राजस्थान को आईपीएल का दूसरी बार विजेता बनाए जिसे करने में वो पिछले सीजन मात्र एक कदम से ही चुक गए थे। इसी बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी ने एक विडियो शेयर कर के खुशखबरी दी है जिसे देख कर चहल भी अपनी ख़ुशी रोक नही पाए और उन्होंने कैंप से ही अपना रिएक्शन शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी

अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी
अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी का नाम धनाश्री वर्मा है जहाँ दोनों की शादी 22 दिसम्बर 2020 में हुई थी। दोनों एक दुसरे से काफी प्यार करते है और अपने अनोखे ढंग से लगातर फैन्स का मनोरजन किया करते है। इसी कारण दोनों की जोरी फैन्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। धनाश्री पेशे से एक डांसर है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस की विडियो भी शेयर करते रहती है लेकिन हाल ही में उन्हें चोट लगी  थी जिस कारण वो डांस से काफी ज्यादा दूर थी। उन्हें अपने एक डांस अभ्यास के दौरान ही काफी गहरी चोट आई थी।

धनाश्री ने करवाई सर्जरी

अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी
अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी

इसी चोट के कारण धनाश्री को अपने घुटने की सर्जरी भी करवानी पड़ी थी जिसकी जानकारी उन्होंने तस्वीर शेयर कर के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।  इस सर्जरी के कारण वो काफी समय से डांस नही कर पा रही थी लेकिन उन्होंने कल एक विडियो शेयर कर के सभी को एक खुशखबरी दी है।

अपने अकाउंट पर एक डांस करते हुए उन्होंने एक  विडियो शेयर करते लिखा की डॉक्टर ने उन्हें वापिस से डांस करने की अनुमति दे दी है और वो धीरे अपन अभ्यास वापिस से शुरू कर सकती है। उनके इस विडियो के शेयर करते ही तुरंत युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना रिएक्शन दिया और उन्होंने मिनट भर में इस विडियो को लाइक किया था।

इसे भी पढ़ें:- “उसकी काबिलियत कमाल है” सुनिल गावस्कर ने एमएस धोनी की तारीफों के बांधे पुल,बताया कैसे हैं वो सबसे अलग

2 अप्रैल को एक्शन में आएंगे नज़र

अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी
अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो Ipl कैंप छोड़ चहल ने की घर वापसी की तैयारी

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी राजस्थान रॉयल्स के कैंप का हिस्सा है और बाकी खिलाडियों के साथ इस नए सीजन की तैयारी कर रहे है। राजस्थान रॉयल्स अपने नए सीजन का आगाज़ 2 अप्रैल से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल कर करेगी। इस सीजन में एक बार और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर काफी भार होने वाला है  और  टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद करेगी। उन्होंने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए 17 मुकाबलों में 27  विकेट चटकाए थे और इस दौरान उका इकॉनमी रेट 7.75 का रहा था।

यहां देखें वीडियो :

ये भी पढ़े:  IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होंगे 3 वनडे मुकाबले, शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा उलटफेर