आईपीएल में बिना कोई मैच खेले भी लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बना यह खिलाडी,

Dominic Drakes: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इसी साल शामिल हुई नयी नवेली टीम गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीज़न में ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया. इस साला मेगा ऑक्शन में गुजरात ने 23 खिलाडियों का शानदार स्क्वाड तैयार किया था. इस टीम ने पूरे सीज़न में बेहतरीन खेल दिखाया. गुजरात की टीम में आपको एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाडी देखने को मिले. वैसे तो आईपीएल ट्रोफी जीतना हर खिलाडी का सपना होता है लेकिन गुजरात की टीम में एक ऐसा खिलाडी भी शामिल है जो बिना कोई मैच खेले एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बन गया है.

बिना मैच खेले लगातार दो बार चैंपियन

आईपीएल में बिना कोई मैच खेले भी लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बना यह खिलाडी,

जी हाँ, आईपीएल इतिहास में डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) एक ऐसे खिलाडी है जो इस सीज़न एक भी मैच नहीं खेले है लेकिन आईपीएल ख़िताब के विजेता बन गये है. इसके साथ ही हम बता दें पिछले सीज़न में डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे और उस सीज़न में भी वो बिना एक भी मैच खेले आईपीएल के विजेता बन गये थे.

डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को पिछले साल इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) के चोटिल होने के बाद टीम में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. सैम करन आईपीएल से बाहर होने के बाद अपनी चोट के चलते आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) पिछले सीज़न में टीम के साथ एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर शामिल किये गये थे.

डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) का क्रिकेट करियर

Dominic Drakes

चेन्नई सुपर किंग्स में पिछले साल शामिल किये गये डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) लीग में तो अनकैप्ड प्लेयर थे लेकिन इसके बाद उनका चयन इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की टीम में किया गया. डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) ने अभी तक वेस्टइंडीज़ के लिए अभी तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हुई. इन मैचों में उन्होंने 11.06 की इकॉनमी से सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किये है जबकि बल्लेबाज़ी में भी वो सिर्फ 9 रन बनाने में कामयाब रहे है. हम बता दें डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) अभी तक 24 T20 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 23 विकेट चटकाने के अलावा 162 रन भी बनाये है.

और पढ़िए:

आईपीएल फाइनल में गुजरात के इस खिलाडी ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार किया किसी बल्लेबाज़ी ने ये कारनामा

आईपीएल 2022 के बाद इस भारतीय दिग्गज ने चुनी अब आल टाइम बेस्ट आईपीएल XI, दो कप्तानो का किया चयन

आईपीएल जीतने के मामले में धोनी से भी आगे निकले पंड्या, 5 बार जीत चुके है आईपीएल ट्राफी

"