इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला अब से कुछ ही देर में एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस प्रक्रिया संपन्न हो गई है। बता दें पांच मैचों की इस सीरीज में जहां टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है, तो वहीं रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
वहीं इस मुकाबले से पहले टॉस के लिए दोनों टीमों (ENG vs IND) के कप्तान एजबेस्टन मैदान पर उतरे थे। इस दौरान टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की झोली में गिरा और टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी है।
ENG vs IND: पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दरअसल इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच पांचवे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। जहां इस पांचवे मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में एजबेस्टन मैदान पर टॉस के लिए सिक्का उछाला गया और ये सिक्का इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में गिरा और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग पारी करते हुए नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल।
ENG vs IND की टेस्ट सीरीज में भारत है आगे

टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर भारत यह सीरीज अपने नाम करेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि, एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है और यह सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को इतिहास बदलना होगा।
ENG vs IND: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारतीय टीम: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
इंग्लैंड टीम: एलेक्स ली, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), मैटी पॉट्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड.