Eng Vs Ind: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग Xi?
ENG vs IND: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI?

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच 1 जुलाई से पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबास्टेन में खेला जाएगा। बता दें ये मैच पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामले के चलते स्थिगित कर दिया गया था, जिसमें फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें जहां सीरीज जीतने पर रहेंगी, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी।

हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़े झटके लगे हैं। सबसे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस दौरे से बाहर हुए और वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। तो चलिए आपको बताते है ENG vs IND के इस पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI किस तरह हो सकती है?

ENG vs IND: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI?

1. ये खिलाड़ी कर सकते है पारी का आगाज

Eng Vs Ind: ये खिलाड़ी कर सकते है पारी का आगाज
Eng Vs Ind: ये खिलाड़ी कर सकते है पारी का आगाज

सबसे पहले बात करते है भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ पारी का आगाज करने वाले खिलाड़ियों के बारे में। बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के चलते उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और केएस भरत ओपनिंग का जिम्बा संभालते नजर आ सकते है।

केएस भरत ने खुद आंध्र के लिए कई मैचों में ओपनिंग की है और उन्होंने प्रैक्टिस गेम में दिखाया कि वह इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करने के बाद एक 70 और एक 40 (43) रन बनाए। इसके साथ ही शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम के पास एक धाकड़ ओपनर पहले से ही मौजूद है। उन्होंने अकेले के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। ऐसे में ये दोनों जोड़ी मैदान पर तूफान मचाती हुई नजर आ सकती है।

2. ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर

Eng Vs Ind: ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
Eng Vs Ind: ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर

अगर बात करें मिडिल ऑर्डर की तो बता दें टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा खेलते हुए नजर आएंगे। जो अपनी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ये मैच टीम इंडिया की झोली में डाल सकते है। वहीं नंबर 4 पर काफी लंबे समय के ब्रेक के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।

इस पांचवे टेस्ट मैच (ENG vs IND) में विराट के 71वें शतक का फैंस को बेसर्बी से इंतजार है। वहीं मैच में पांचवे नंबर पर हनुमा विहारी खेलते हुए दिखाई देंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार पारी खेलकर सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इसके साथ ही छठ्ठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे।

3. ये 4 गेंदबाज कर सकते है टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी

Eng Vs Ind: ये 4 गेंदबाज कर सकते है टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी
Eng Vs Ind: ये 4 गेंदबाज कर सकते है टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ (ENG  vs IND)  इस टेस्ट में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, जिसमें रविंद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में होना तय है। बता दें जडेजा हाथ की चोट से उबरने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। जो कि सात नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और स्पिन विभाग संभालेंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज चार तेज गेंदबाज हो सकते हैं, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदें डालकर ये पांचवा टेस्ट मैच अपने नाम कर सकते हैं।

ENG vs IND: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Eng Vs Ind: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग Xi
Eng Vs Ind: ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग Xi

भारतीय टीम: शुभमन गिल, केएस भारत , चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।