भारतीय सरजमीं पर इस समय दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। बता दें इस सीरीज के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी बिजी नजर आ रहा है। जहां इसके ठीक एक हफ्ते बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है।
बता दें इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत को एक टेस्ट मैच के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले Team India को करारा झटका लग सकता है। दरअसल टीम के धाकड़ ओपनर केएल राहुल की इंज्ररी टीम को मुश्किल में खड़ा कर सकती हैं।
इंग्लैंड दौरे से पहले Team India को लग सकता है बड़ा झटका

दरअसल भारतीय सरजमीं में इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जहां टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीरीज से पहले खेले गए प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। बता दें उनके दाएं पैर में ग्रोइन इंजरी हुई और वे इस सीरीज से बाहर हो गए।
वहीं इस टी-20 सीरीज के ठीक एक हफ्ते बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से पिछले साल की बाकी बची सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेलने पर संशय है।
केएल राहुल की जगह टेस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के चलते ऐसा कहा जा रहा है कि अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ओपनर ही टीम के पास होंगे। ऐसे में ऋषभ पंत को टेस्ट की उपकप्तानी मिल सकती है, जो इस समय टी20 टीम के कप्तान हैं।
बता दें इस समय केएल राहुल टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। लिहाजा ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि राहुल कब तक मैदान से बाहर रहेंगे। अगर राहुल बाहर रहते है, तो ये Team India के लिए काफी मुश्किल स्थिति पैदा कर सकता है।