“अब किस से मांगेगा पानी” Hardik Pandya को प्लेइंग XI से बाहर देखकर खुश हुए फैंस, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रियाएं
Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका (के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में आज यानी की 15 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उतरने से पहले टीम में बदलाव किया गया है। सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बोर्ड के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियां दे रहे हैं।
Hardik Pandya को आखिरी मुकाबले से किया बाहर

दरअसल, तिरुवंतपुरम में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट द्वारा प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए है। इस सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टी20 के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह स्पिनर ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है। बता दें कि श्रीलंका टीम के खिलाफ खेले गए दो मैचों में हार्दिक पांड्या का बर्ताव काफी खराब रहा है।
कभी वह डगआउट में बैठे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ गाली – गलौच करते हुए दिखाई दिए हैं तो कभी वह मैदान पर विराट कोहली के साथ दादागीरी करते हुए नजर आए हैं। लिहाजा, फैंस उनको आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर अरने रिएक्शन दे रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन से हार्दिक को बाहर देख खुश हुए फैंस
@hardikpandya7 respect to your junior teammates.
— वसुधैव कुटुम्बकम्….. (@jaybabamahakal) January 15, 2023
https://twitter.com/Srini14Vasu/status/1614542206911799296?s=20&t=nRla8O2uMezY9Jh85MTUXA
@hardikpandya7 😂 pic.twitter.com/4mL39QRTT5
— Aniket 🤫 (@cric_ar_09) January 15, 2023
Hardik Pandya missing irrelevant matches every now & then. #INDvSL pic.twitter.com/krPjRBQ3pk
— SportsBash (@thesportsbash) January 15, 2023
Paaland
— Abhinand achuzz (@ravisha47243966) January 15, 2023
@hardikpandya7 , you as a player in the 11s earlier, you were very aggressive , now as a captain , you bowl 2 overs in T20 and not more than 6 or 7 overs in ODI and not even volunteer yourself to save the match for India. strive to live today, your services are to our country..
— Anas (@Anas24529098) January 15, 2023
यह भी पढ़िये : INDW vs SAW: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत