आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस अक्सर अजीबों-गरीबों अंदाज में नजर आती है। जहां कभी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान में इंच टैप पकड़े नजर आते है, तो वहीं हाल ही में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी के दौरान अपनी पहली गेंद फेंकने के बाद नर्वस नजर आए। दरअसल मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात टीम के बीच में एक अनोखा मामला देखा गया। जहां Mohammed Shami को विराट कोहली के सामने अपनी पहली गेंद डालने पर इंच टेप की जरूरत पड़ गई। आइये बताते है पूरा मामला।
Mohammed Shami को पड़ी इंच टैप की जरूरत
दरअसल हुआ ये कि पहले ओवर की पहली गेंद डालने के बाद Mohammed Shami ने जब दूसरी गेंद फेंकने के लिए रनअप लिया तो शमी रुक गए। पहली बार जब शमी ने ऐसा किया तो लगा कि ऐसा वो खुद को एडजस्ट करने के लिओ कर रहे हैं। गेंदबाज ऐसा तब भी करता है जब वो जंप करने से पहले डिस्ट्रैक्ट होता है, लेकिन, जब शमी के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ तो उन्होंने डगआउट की ओर इशारा कर मैदान पर इंच टेप मंगाया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/SlipDiving/status/1520344915321884672?s=20&t=MBVwFc-_Je5P0wrDaMwrGA
शमी का रवैया देख अंपायर हुए नाखुश
बता दें Mohammed Shami की इस हरकत से अंपायर भी नाखुश नजर आए। वहीं Mohammed Shami के इस हरकत से मैदान ऑनफील्ड अंपायर के साथ बहस भी हुई। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अंपायर के सामने अपने हाथ बांधकर खड़े होते दिखे। वहीं मैच की बात करें तो शमी ने विराट कोहली का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। वहीं पूरे टूर्नामेंट में अबतक इन्होंने 9 मुकाबले में 14 विकेट हासिल किए हैं।