Harbhajan Singh : लेजेंड लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का आगाज़ हो चुका है जहां पहले मुकाबले में इंडिया लेजेंड और एशिया लायन की टीम आमने सामने थी। इस सीजन कुल 3 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस बार का सीजन क़तर में खेला जा रहा है। तीनो टीमो में दुनिया के हर कोने से लोकप्रिय रिटायर खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आये है। मार्च 11 शनिवार के दिन का मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया। वर्ल्ड जायन्ट्स ने इंडिया महाराजा को मात दी और एक शानदार शुरुआत की।
हरभजन सिंह ने डाली एक कमाल की गेंद
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायन्ट्स के बीच अभी दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का दुसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान आरोन फिंच का मानना था की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा और इसी कारण उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। उनका ये फैसला पहली पारी के बाद सही लग रहा था जहाँ उन्होंने अपने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 166 रन बना दिए थे जोकि एक अच्छा स्कोर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
The turn from Harbhajan Singh bowls over Chris Gayle 🥏 #LLCT20 #LLCMasters
(Courtesy @LLCT20) pic.twitter.com/VaB9Sq96KI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 11, 2023
इस मुकाबले से एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे हरभजन सिंह ने अपने कमाल की फिरकी से क्रिस गेल को अपने जाल में फंसा लिया है। ये वायरल वीडियो पहली पारी के तीसरे ओवर की है जिसमे हरभजन सिंह गेंदबाज़ी करने के लिए आए थे और उनके सामने क्रिस गेल थे। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद क्रिस गेल को लेग साइड के तरफ डाली जिसे देख कर ऐसा लग रहा था की वाइड चली जायेगी। हालाँकि इस गेंद ने काफी टर्न लिया और वो गेंद विकेट पर जाकर लग गयी जिस कारण वो बोल्ड हो गए। क्रिस गेल इस गेंद को देख कर दंग रह गए और उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था।
ऐसा रहा पहली पारी का हाल
इस पहले पारी के बारे में बात की जाए तो टॉस जीत क्र पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करने के बाद कप्तान एरोन फिंच ने टीम को एक अच्छी शुरुआत प्रदान की। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 31 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी और उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे। उन्के साथ शेन वाटसन इ एक काफी बड़ी साझेदारी की थी और शेन वाटसन ने भी इस मुकाबले में एक अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने आज के मुकाबले में 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है और उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने जमकर की मिचेल स्टार्क की धुनाई, तो खुशी से झूमे स्टेडियम में मौजूद फैंस, वायरल हुआ वीडियो