Harbhajan Singh ने श्रीसंत को कसकर जड़ा था थप्पड़, 14 साल बाद हो रहा है पछतावा
Harbhajan Singh ने श्रीसंत को कसकर जड़ा था थप्पड़, 14 साल बाद हो रहा है पछतावा

क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कई विवाद देखें गए है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं हाल ही में साल 2008 का एक विवाद फिर से लाइमलाइट में आ गया है। ये बात है आईपीएल के शुरुआती साल यानी साल 2008 की, जब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ हुई थी।

इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली थी जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। जहां मैदान पर श्रीसंत रोते हुए नजर आए और वजह थे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), जिन्होंने श्रीसंत को कसकर थप्पड़ जड़ दिया, जिसे आईपीएल में थप्पड़ काड़ के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब 14 साल बाद Harbhajan Singh को अपनी इस गलती का अफसोस हुआ है।

14 साल बाद Harbhajan Singh ने श्रीसंत से मांगी मांफी

14 साल बाद Harbhajan Singh ने श्रीसंत से मांगी मांफी
14 साल बाद Harbhajan Singh ने श्रीसंत से मांगी मांफी

दरअसल आईपीएल 2008 थप्पड़ कांड के नाम से जाने वाली घटना में अब 14 साल बाद टविइस्ट सामने आया है। जहां हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ग्लांस लाइव फ़ास्ट पर बात करते हुए श्रीसंत से माफ़ी मांगी है। हालांकि भज्जी इससे पहले भी कई बार अपनी गलती को स्वीकार कर चुके है और इस पर अफसोस जता चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने श्रीसंत के सामने ही अपनी गलती के लिए मांफी मांगी है। भज्जी ने बताया कि वो अपनी उस गलती को सुधारना चाहेंगे जो उन्होंने मोहाली के मैदान पर की थी। इस बीच उन्होंने कहा,

“जो हुआ वह गलत था। मैंने भूल की। मेरी वजह से मेरी टीम के साथी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। मैं शर्मिंदा हूं। अगर मुझे एक गलती सुधारनी पड़ी तो मैंने श्रीसंत के साथ मैदान पर ऐसा व्यवहार किया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी।”

साल 2008 में हुआ था विवाद

Harbhajan Singh ने श्रीसंत को कसकर जड़ा था थप्पड़, 14 साल बाद हो रहा है पछतावा
Harbhajan Singh ने श्रीसंत को कसकर जड़ा था थप्पड़, 14 साल बाद हो रहा है पछतावा

बता दें ये घटना आज से 14 साल पहले यानी की साल 2008 की है, जब मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। उस वक्त हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मुंबई जबकि श्रीसंत पंजाब का हिस्सा थे। जैसे ही मैच खत्म हुआ, उसके बाद श्रीसंत के रोने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा हुआ कि मैच में भज्जी और श्रीसंत के बीच कहासुनी हुई थी और इसके बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ भी जड़ दिया था, जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था। हालांकि बात इतनी बढ़ गई थी कि इसके बाद दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी लेकिन बाद में सब ठीक होता चला गया और इसके बाद दोनों कई बार एक साथ दिखाई भी दिए हैं।