इंग्लैंड के खिलाफ अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए निकोल्स, विडियो हो गयी वायरल

Henry Nicholls: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज आखिरी मुकाबले के दूसरा दिन का खेल खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है और पहले दिन 225 रन 5 विकेट खोकर बना लिए थे. टेस्ट के पहले दिन मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते गेंदबाज को भाग्यशाली नहीं बल्कि बल्लेबाज़ को बदकिस्मत कहा जायेगा. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) की किस्मत ने साथ नहीं दिया. वह बेहद अजीबोगरीब अंदाज में आउट हो गए.

नॉन स्ट्राइकर की वजह से गवायाँ Henry Nicholls ने अपना विकेट

मैच के पहले दिन कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) जिस तरह आउट हुए, उसे देखकर कोई भी विश्वास ही नहीं कर पायेगा. निकोल्स ने अपने बल्ले से गेंद को सामने की तरफ मारा लेकिन गेंद उछल कर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के बल्ले से लगी और उछलकर मिड-ऑफ दिशा में चली गई. जिसके बाद वहां फिल्डिंग कर रहे एलेक्स लीस (Alex Lees) ने आसान कैच पकड़ लिया.

बॉलर जैक लीच ने जताई हैरानी

Henry Nicholls

निकोल्स (Henry Nicholls) जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर बोलर जैक लीच भी हैरान रह गए. जो चीज उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. मैच के बाद लीच ने कहा कि इस तरह विकेट हासिल करना मुझे पसंद नहीं है. लीच ने कहा,

“मुझे यह भी नहीं पता था कि इस तरह कोई आउट हो भी सकता है या नहीं. मुझे सच में इस तरह से विकेट लेना पसंद नहीं है. लेकिन आपको बस इसे स्वीकार करना होगा. यह एक बेवकूफी भरा खेल है. मैंने इससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. मैं यहां काफी भाग्यशाली था जबकि निकल्स उतने ही अनलकी.”

नियम क्या कहता है

क्रिकेट के नियम निर्धारित करने वाली संस्था मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने नियमों के बारे में बताया है. MCC ने लिखा है,

“लॉ 33.2.2.3 के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी गेंद को विकेट, रनर, अंपायर, दूसरे फील्डर या बल्लेबाज से टकराने के बाद कैच करता है तो बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को आउट माना जाता है.”

Andrew Symonds Cricket

एक बार पहले भी खिलाडी इसी तरह आउट हो चुके है. एक बाद ऑस्ट्रलिया के पूर्व आलराउंडर एंड्रू साइमंड्स भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े माइकल क्लार्क के जूते पर गेंद लग कर शोर्ट मिडविकेट पर खड़े श्रीलंका के दिलशान के हाथों में चली गयी.

और पढ़िए:

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुई ये ख़ास उपलब्धि, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की तेज़ गेंद पर रोहित शर्मा हुए घायल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम किरदार निभाएगा ये बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने किया ये बड़ा दावा

"