भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ICC Women’s World Cup 2022 से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 1 टी20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं। जिसकी शुरुआत अगले महीने 9 फरवरी से हो रही है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले अभी टीम के पास 1 महीने का समय है। इस बीच टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूज एजेंसी आइएएनएस से खास बातचीत की है। इस दैरान उन्होंने विश्व कप को लेकर अपना प्लान बताया है।
कप्तान Mithali Raj का बड़ा बयान
इंटरव्यू के दौरान Mithali Raj ने कहा कि ICC Women’s World Cup 2022 के दौरान शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज द्वारा आखिरी तक खेलना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिताली से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘अगर हमें 2017 विश्व कप की तरह अच्छा प्रदर्शन करना है। तो हमें 250 और 270 के स्कोर बनाने होंगे, जिसके लिए शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाजों द्वारा यह जिम्मेदारी लेनी होगी.’
इस प्लेन पर करना होगा फोकस
Mithali Raj ने आगे कहा कि- मैच के दौरान एक साझेदारी या दो अर्धशतकीय पारी खेलना किसी प्लेयर को खेलना ही होगा, ताकि अगर हमें और अधिक खेलने का चांस मिले, तो शीर्ष क्रम योगदान दे चुका हो, मुझे लगता है कि यह 250-270 स्कोर करने का सही तरीका होगा। यह महत्वपूर्ण है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम सभी अपनी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी लें.’
टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन प्रारूप के बारे में बात करते हुए मिताली ने टिप्पणी की, ‘मुझे लगता है कि हमें हमेशा विश्व कप में सभी टीमों के साथ खेलना पसंद आया है, क्योंकि आपका एक दिन खराब हो जाने के बाद, यह आपको टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका देता है.’
छठी बार वनडे विश्व कप में मिताली करेंगी शिरकत
बता दें कि 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में मिताली (Mithali Raj ) छठी बार वनडे विश्व कप में शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा, उन्हें आज भी याद है जब वो पहली बार न्यूजीलैंड में आयोजित विश्व कप में खेली थीं। जीवन चक्र ने मुझे एक बार फिर उसी जगह टीम की कप्तानी करने का मौका दिया है। उन्हें पूरी आशा है कि इस बार भारतीय टीम विश्व कप खिताब के सूखे को खत्म करने में सफल होगी। उन्हें इस बार खिताबी जीत का पूरा यकीन है।
वनडे सीरीज और विश्व कप 2022 की महिला टीम
वनडे और वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वास्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.
स्टैंडबाई प्लेयर्स – सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर