Ind Vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ, 2-1 सीरीज जीत के साथ लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच का आज आखरी दिन थी और यह मैच बेनतिजा रहा है। यानि की इस सीरीज का ये आखरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम में फ्लैट पिच का खूब लाभ उठाया और पहली ही पारी ढाई दिनों तक चली। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया और फिर आखिरकार यह मैच ड्रॉ पर आकर रुका।

कोहली-गिल ने ठीका शतक

Ind Vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ, 2-1 सीरीज जीत के साथ लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। शुभमन गिल ने 128 रनों की बड़ी पारी खेली थी। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान शानदार 12 चौके और 1 आतिशी छक्का भी लगाया था। इसी शतक के साथ गिल चौथे ऐसे खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने 1 साल में क्रिकेट के सभी तीनों आईसीसी फोर्मट्स में शतक लगा दिए हैं। यह शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक साबित हुआ है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे और चौथे दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना 28वां शतक जड़ा। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। कोहली ने इस दौरान मैदान के हर ओर स्ट्रोक लगाए। विराट ने 364 गेंदों में 186 रन बनाए, जिसमें कुल 15 चौके भी शामिल थे।

अश्विन ने किया सभी 15 कंगारुओं को आउट

Ind Vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ, 2-1 सीरीज जीत के साथ लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

गौरतलब है कि इस मैच में आर अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें कि अश्विन पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने इस सीरीज में विरोधी टीम के सभी 15 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने सीरीज के चारों मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ इस सीरीज में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं। वहीं उनके बाद सीरीज में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी 511 रनों पर खत्म की थी। जिसके बाद भारतीय टीम के पास में 91 रनों की लीड भी रह गई। वहीं चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ही रन बनाए। जिसके बाद पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के तरसते हुए दिखाई दिए। आज ऑस्ट्रेलिया के केवल 2 ही विकेट गिरे और टीम ने कुल 175 रन भी बना लिए। जिसके चलते मैच का कोई नतीजा नहीं आया और यह मैच ड्रॉ पर जाकर रुका।

 

इसे भी पढ़ें:-

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अश्विन बने संकटमोचन, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ियों को आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड

WTC के फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाने के बाद भावुक हुए केन विलियमसन, तो दिल छू लेने वाला VIDEO देख सहवाग ने कही ऐसी बात