IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले इंडिया टीम को बड़ा झटका लगा है. इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव आये है. रोहित वार्म अप मैच में पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने आये थे मगर दूसरी पारी में वो नदारत दिखे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही रोहित शर्मा आइसोलेशन में है.
रोहित शर्मा से पॉजिटिव होने के बाद उम्मीद की जा रही है की वो इंग्लैंड टेस्ट से पहले रिकवर हो जायेंगे लेकिन अगर वो ऐसा करने में सक्षम नहीं होते है तो उनकी जगह टीम में कौन सा बल्लेबाज़ अपनी जगह बना कर उनकी कमी पूरी करता हुआ नज़र आएगा. आज हम बात करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सँभालने वाले तीन खिलाडियों के बारे में:
IND vs ENG टेस्ट मैच में ये तीन खिलाडी ले सकते है रोहित की जगह
3. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर अपनी जगह बनाते है. रोहित शर्मा की ना मौजूदगी में इंडियन टीम के लिए श्रेयस शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है. अय्यर के पारी की शुरुआत करने की वजह से मिडिल आर्डर में अतिरिक्त बल्लेबाज़ की जरूरत होगी.
श्रेयस अय्यर के प्लेयिंग XI में चुने जाने की काफी उम्मीद है. हाल ही के समय में अय्यर इंडियन टीम के लिमिटेड ओवर में अहम् खिलाडी साबित हो रहे और तो उम्मीद है की उन्हें टेस्ट में भी मौका दिया जा सकता है. तो अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच से पहले वापसी नहीं करते है तो श्रेयस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.
2. केएस भरत
केएस भरत भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. रोहित की जगह पर वो भी शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है. वार्म अप मैच में दूसरी पारी में उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पारी की शुरुआत की थी. इसके अलावा टीम इंडिया पंत के साथ उनको भी प्लेयिंग XI में चुन सकती है.
राईट हैण्ड बैट्समैन भरत ने IND vs ENG सीरीज से पहले वार्मअप मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की है. पहली पारी में उन्होंने शानदार 70 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 43 रन निकले है. तो अगर रोहित टीम में जगह नहीं बनाते है तो भरत उनकी जगह पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते है.
1. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी इस लिस्ट का एक ऐसा नाम है जो सलामी रोहित शर्मा को एक खिलाडी के तौर पर मिडिल आर्डर में रिप्लेस कर सकता है. विहारी एक टेस्ट बल्लेबाज़ है पर कभी कभी टीम में जगह ना हो पाने के कारण वो बेंच पर ही बैठने को मजबूर होते है.
ऐसे में अगर विराट कोहली, अय्यर और पुजारा में से कोई एक खिलाडी टीम में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाता है तो विहारी IND vs ENG टेस्ट मैच में मिडिल आर्डर में खाली जगह को भरने के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.
और पढ़िए:
टी20 वर्ल्ड कप की टीम ने जडेजा के लिए जगह बनाना होगा बहुत मुश्किल, संजय मांजरेकर ने दिया ये बड़ा बयान
VIDEO: मैदान पर एक-दूसरे के विरोधी बने जडेजा-पंत, फिर भी नहीं भूले याराना