Graeme Swann: इंडियन टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है और पिछले साल खेली गयी सीरीज के बचे हुए एकमात्र टेस्ट मैच को 1 जुलाई से खेलेगी. इंडियन टीम जहाँ सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए मैदान पर उतरेगी वही पर इंग्लैंड की टीम सीरीज ड्रा के इरादे से टेस्ट की शुरुआत करेगी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम से दिग्गज खिलाडी ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर चहल के भी टेस्ट डेब्यू पर बड़ा बयान दिया है.
Graeme Swann ने कहा,”इंग्लैंड का पलड़ा है भारी”
इंग्लैंड की टीम के लिए 60 टेस्ट मैच में 255 विकेट ले ने वाले स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी टीम को मजबूत बताया है. उन्होंने सीरीज में कड़े मुकाबले की बात करते हुए कहा, ‘”इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में है और इस श्रृंखला (न्यूजीलैंड के खिलाफ) के कारण उनका पलड़ा भारी होगा.दूसरी ओर भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ एक अभ्यास मैच में भाग लिया है, हाल में उन्होंने कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है और इससे टीम को नुकसान हो सकता है”
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 3-0 से शानदार जीत मिली. न्यूज़ीलैण्ड का सूपड़ा साफ़ होने के चलते उन्होंने इंडियन टीम के लिए कहा,“इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया उससे उनके खिलाफ खेलने का यह मुश्किल समय होगा. आप ऐसी टीम का सामना करेंगे जिसमें जो रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में है और ओली पोप का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा समय चल रहा है. बेन स्टोक्स ने टीम में सकारात्मकता भरी है.”
कोहली और बुमराह होंगे अहम, लेकिन चहल को भी मिले मौका
स्वान (Graeme Swann) ने भारतीय टीम के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली मुख्य खिलाड़ी होंगे. कोहली अगर रूट की तरह खुल कर खेलेंगे तो यह देखना शानदार होगा.” उन्होंने कहा, “विराट कमाल के खिलाड़ी हैं और अगर जसप्रीत ने गेंदबाजी में लय पकड़ ली तो ड्यूक गेंद से उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा.”
इसके साथ ही उन्होंने इंडियन टीम में युजवेंद्र चहल के टेस्ट डेब्यू की भी वकालत की. स्वान (Graeme Swann) के अनुसार चहल के लिए टेस्ट खेलने का यह सबसे अच्छा समय है. उन्होंने कहा,“मैं युजी (चहल) से कहता क्या आप भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं? अगर वह तैयार होते तो मैं उन्हें सीधे टीम में रखूंगा.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और मेरी राय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर. वह बहुत मुश्किल परिस्थितियों में लेग-स्पिन गेंदबाजी करते हैं, खासकर जब ओस पड़ी हो, तब भी उनका नियंत्रण अविश्वसनीय है.”
और पढ़िए:
वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग XI
कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी