Iind Vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं Live मैच बिल्कुल फ्री∼
Ind vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं LIVE मैच बिल्कुल फ्री∼

Ind vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं LIVE मैच बिल्कुल फ्री∼

IND vs PAK: ICC वीमेंस T20 वर्ल्ड कप(ICC Women’s T20 World Cup) का आज तीसरा दिन है। एशिया की दो सबसे बड़ी टीमों का आज होगा आमना सामना। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान(Ind vs Pak) के हाई वोल्टेज मैच की। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ जीत के साथ करना चाहेंगी। जहां एक और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए उतरी है तो वहीं पाकिस्तान की टीम भी अपनी छाप छोड़ने को आतुर होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बड़ी भिड़त देखने को मिलने वाली है। चलिए तो जानते हैं कि कहां पर आप लाइव मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

रोमांच से भरपूर होगा ये मुकाबला 

Ind Vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं Live मैच बिल्कुल फ्री∼
Ind Vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं Live मैच बिल्कुल फ्री∼

भारत और पाकिस्तान(Ind vs Pak) के बीच मुकाबला हो तो रोमांच की पूरी संभावना रहती है। मैच मेन्स क्रिकेट टीमों के बीच हो या वीमेंस, मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है। भारत और पाकिस्तान(Ind vs Pak) के बीच कुल 13 मैच हुए हैं। भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 13 में से 10 मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान के हिस्से में 3 ही जीत आई है।

भारत को बड़ा झटका

Ind Vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं Live मैच बिल्कुल फ्री∼
Ind Vs Pak: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, न सोनी ना ही हॉटस्टार बल्कि यहां देख सकते हैं Live मैच बिल्कुल फ्री∼

पाकिस्तान के साथ बड़े मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) चोट के कारण मैच से बाहर हो गई हैं। उन्हें अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लगी थी। ऐसे में भारत के लिए यह चिंता का सबब हो सकता है। हालांकि, स्मृति अगले मैच से टीम में उपलब्ध रहेंगी।

मुकाबला कितने बजे से?

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 6.30 मिनट से शुरु होगा।

मैच का प्रसारण

भारत और पाकिस्तान(Ind vs Pak) के बीच यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। साथ ही इसका लाइव प्रसारण आप हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं।

टीमें इस प्रकार:-

भारत: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन.

 

यह भी पढ़ें: “वह BCCI के फेवरेट है” दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल को लेकर बोर्ड की खोली पोल, गिल के साथ हुई नाइंसाफी का बताया सच