Team India

Ind vs SA: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 गुजरात टाइटन्स की जीत के साथ खत्म हो गया है. अब इंडियन टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (Ind vs SA) घरेलू मैदान पर 5 टी20 मैच खेलने है. दोनों ही देशों ने अपनी T20 स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है. सीरीज का पहला मैच 9 जून को शुरू होगा तथा आखिरी मैच 19 जून को खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए टीम के कई सीनियर प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह आदि को आराम दिया गया है.

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक ने टीम में वापसी की है जबकि उमरान मालिक और आवेश खान जैसे युवाओं को टीम में मौका दिया गया है. चलिए आज एक नज़र डालते है Ind vs SA की सीरीज में बनने वाले रिकार्ड्स पर:

लगातार सबसे ज्यादा जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Team India

इंडिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका की टीम इंडियन के दौरे पर आएगी. इस सीरीज के पहले मैच में ही टीम इंडिया एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. साल 2021 में वर्ल्ड कप में अपने आखरी मैच जीतने के बाद से ही इंडियन की टीम टी20 क्रिकेट में अभी तक किसी टीम से हारी नहीं है.

इंडियन क्रिकेट टीम खेले गये पिछले 12 मैचो में से 12 जीत कर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान और रोमानिया की टीम के बराकर खड़ी है. अब तक अफगानिस्तान और रोमानिया की टीम ने लगातार 12-12 मुकाबले जीते हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका *Ind vs SA( के खिलाफ भारत अपना पहला मैच जीत जाता है तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी.

कप्तान केएल राहुल बनेंगे दो हजारी

Kl Rahul

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम के कप्तान केएल राहुल के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. राहुल अगर इस सीरीज में 169 रन बना लेते है तो वो T20 इंटरनेशनल में इंडिया के लिए 2 हज़ार रन बने वाले तीरे बल्लेबाज़ बन जायेंगे. राहुल ने अब तक 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 52 परियों में 1,831 रन बनाए हैं. अगर राहुल शुरुआती तीन पारियों में यह आंकड़ा पार कर लेते है तो T20 क्रिकेट में वो सबसे तेज़ 2000 रन बनने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जायेंगे.

क्विंटन डिकॉक बनेंगे पहले साउथ अफ्रीकन खिलाडी

9 जून से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकार्ड्स

केएल राहुल की ही तरह क्विंटन डिकॉक भी इस साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया की सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. आईपीएल में डिकॉक शानदार फॉर्म में थे तो उम्मीद है की उनको फॉर्म यहाँ भी जारी रहेगी. अगर क्विंटन डिकॉक इस सीरीज (Ind vs SA) में अपने 2000 रन रन पूरे कर सकते है. डिकॉक को यह आंकड़ा छूने के लिए अभी 173 रन की जरूरत है. 2000 बनाने के साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीका खिलाडी बन जायेगें. लेकिन अगर वो सिर्फ 108 रन भी बना लेते है वो भी वो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन जायेंगे.

अय्यर तोड़ेंगे कोहली का रिकॉर्ड

9 जून से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकार्ड्स

इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच 9 जून से Ind vs SA T20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. अय्यर के T20 करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक इंडियन के लिए 36 T20 मैच खेले है. 36 मैच की 32 पारियों में उनके बल्ले से 809 रन निकले है. अगर अय्यर इस सीरीज में 191 रन बना लेते है तो वो T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जायेंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 27 पारियो में यह आकंडा छुआ था.

किलर मिलर बनेगे 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाडी

Ind Vs Sa

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ और किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिल्लर इंडिया के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर टीम के प्रमुख खिलाडी है. अगर मिलर इस सीरीज (Ind vs SA) के पांचो मैच खेल लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जायेंगे. मिलर अभी तक टीम के लिए 95 मैच खेल चुके है.

और पढ़िए:

आईपीएल फाइनल में गुजरात के इस खिलाडी ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार किया किसी बल्लेबाज़ी ने ये कारनामा

आईपीएल 2022 के बाद इस भारतीय दिग्गज ने चुनी अब आल टाइम बेस्ट आईपीएल XI, दो कप्तानो का किया चयन

आईपीएल जीतने के मामले में धोनी से भी आगे निकले पंड्या, 5 बार जीत चुके है आईपीएल ट्राफी

"