Aakash Chopra

Aakash Chopra: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद 9 जून से T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 5 मैच होंगें जो 19 जून तक खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए हाल ही में BCCI ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी है. 15 के अलावा तीन खिलाडी कोरोना की वजह से बायो बबल में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किये गये है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाडियों को आराम देने के साथ केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौपी गयी है.

क्या होगी इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग XI?

Team India

किसी भी सीरीज के लिए 15 सदस्य की एक पूरी स्क्वाड चुनी जाती है जिसमें मैदान पर खेलते सिर्फ 11 खिलाडी ही है. ऐसे में 15 खिलाडियों में से टीम के लिए प्लेइंग Xi में किन खिलाडियों को जगह मिलती है ये काफी अहम् सवाल है. आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे. भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग XI को 9 जून के मैच के लिए चुन भी लिया है तो चलिए नज़र डालते है इनके पसंदीदा प्लेइंग XI पर:

Aakash Chopra ने नहीं दी कार्तिक और ईशान को टीम में जगह

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग XI में ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल और ऋतुराज को दी है. टीम में वैसे तो ईशान किशन भी शामिल है लेकिन टीम में तीन विकेटकीपर के साथ खेलना संतुलित नहीं कहा जायेगा. इसलिए साथ ही ईशान किशन की आईपीएल में फॉर्म भी उतनी खास नही रही जितनी ऋतुराज या राहुल की रही है तो उनको मौका देना सही फैसला लगता है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “मैं महसूस करता हूं कि दीपक हूडा को पक्के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए. उसके बाद पंत, पांड्या और पटेल होने चाहिए. यह आपके मिड्ल ऑर्डर को तैयार करता है और आपकी बल्लेबाजी खतरनाक हो जाती है.”

इस भारतीय दिग्गज ने नहीं दी दिनेश कार्तिक और ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह

दीपक हूडा ने आईपीएल में भी अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी हुई है तो उसका फायदा कही न कही हार्दिक को भी मिलना ही चाहिए. इसके अलावा आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फ़ास्ट बोलिंग की ज़िम्मेदारी मुख्य रूप से भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल और उमरान मलिक को दी है. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प साबित होते है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी ये भारतीय Playing 11

1. केएल राहुल (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. श्रेयस अय्यर 4. दीपक हूडा 5. ऋषभ पंत 6. हार्दिक पांड्या 7. अक्षर पटेल 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पेटल 10. उमरान मलिक 11. आवेश खान.

और पढ़िए:

कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल

आईपीएल 2022 में चेन्नई की हार में ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक ये पांच फैसले रहे हार के जिम्मेदार

आईपीएल 2022 में तोडा राजस्थान के इस युवा खिलाडी ने जडेजा और रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड

"