Jasprit Bumrah

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में इस समय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. जहां मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट हासिल किए. जिसकी बदौलत भारतीय टीम मेजबान देश को 210 रन पर रोकने में कामयाब हुई.

‘गुस्सा नहीं, बस काम पर फोकस’

Jasprit Bumrah Mohammed Shami

मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह से उनके इस शानदार प्रदर्शन को लेकर बात की गई. जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या यह दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं लेने का गुस्सा था. जिसका जवाब देते हुए बुमराह ने कहा कि- “गुस्सा नहीं था, बस अपने काम पर मेरा फोकस था. बाहर लोग क्या कहते हैं उस पर आप नियंत्रण नहीं कर सकते. लेकिन, जो मेरे हाथ में था, केपटाउन में मैने वहीं किया.”

बाहरी बातों पर नहीं देता ध्यान -बुमराह

बता दें बुमराह (jasprit bumrah) ने टेस्ट करियर की शुरुआत इसी मैदान से की थी. उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में ही खेला था. ऐसे में उनके लिए यह मैदान फिर से लकी साबित हुआ.जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है. जिसके बाद उनसे  पूछा गया कि क्या बाहरी बातों का सही में टीम पर कोई असर पड़ता है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” कुछ लोग निंदा करते हैं, कुछ लोग सराहना. वो क्या करना चाहते हैं, इसका फैसला करने वाले भी वही होते हैं. मैं बाहर लोग क्या कहते हैं उस पर ध्यान नहीं देता. सच कहूं तो वो मेरे लिए मायने नहीं रखता.”

Ind Vs Sa: Jasprit Bumrah के पंजे से बैकफुट पर आई साउथ अफ्रीका, कहा गुस्से में नहीं बस.....

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ” जब मैं बॉलिंग करता हूं तो उस पर मेरा नियंत्रण होता है. मैं उसमें अपना पूरा जोर डालता हूं. अब किसी को वो पसंद आ सकती है और किसी को नहीं. बेहतर है कि ऐसी चीजो को छोड़ ही देना चाहिए.”

यानसन के साथ झड़प पर बोले बुमराह

जसप्रीत बुमराह

वांडरर्स से केप टाउन तक के सफर में बुमराह (jasprit bumrah) साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसन से हुई अपनी झड़प को लेकर भी चर्चा में रहे है. वांडरर्स में उनकी उनसे कहासुनी हुई थी और केपटाउन में बुमराह ने विकेट झटकाकर बदला पूरा किया. इस पूरे मामले पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- “वो अब उस प्रकरण को भूल चुके हैं. केपटाउन में दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और वो वांडरर्स में खेले दूसरे टेस्ट की बात थी. यहां अब हमारा फोकस बस टीम की जीत पर है.”

"