Ind Vs Sa

IND vs SA: भारतीय टीम और साउथ अफ्रिका के बीच इस समय सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच खेला जा रहा है. जहां मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों के जवाब में South Africa की पहली पारी महज 197 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस आधार पर टीम इंडिया को 130 रनों की बढ़त हासिल हुई.

भारत को 146 रन की बढ़त

Kl Rahul
वहीं, (IND vs SA) दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 6 ओवर का खेल खेलते हुए 1 विकेट खोकर 16 रन बना सकी. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर मार्को जेनसेन ने क्विटंन डीकाक के हाथो कैच कराया. बता दें कि जेनसेन का मैच में यह कुल दूसरा विकेट था. वहीं, मयंक के आउट होने के बाद नाइट बैटर के रुप में शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने आए. फिल्हाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 5 और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रिज पर टिके हुए हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल 146 रन की बढ़त हो चुकी है.

197 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

Ind Vs Sa
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 327 रन का पिछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक नहीं रही. महज 2 रन पर ही मेजबान टीम का पहला विकेट गिर गया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों द्वारा की गई कसी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम नहीं टीक पाई. अफ्रीका की पूरी टीम 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. मेजबान की ओर से तेम्बा बवूमा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं, अंत में कगिसो रबाडा ने केशव महाराज के साथ एक छोटी सी साझेदारी कर टीम को 197 रन तक पहुंचाने तक मदद की.

शमी के पंजे में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज

Shami
मोहम्मद शमी की धारधार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज (IND vs SA) घुटने टेकते नजर आए. बता दें कि मोहम्मद शमी ने 16 ओवर में 44 रन देकर कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए. मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टेंबा बावुमा, वियान मूल्डर और कागिसो रबाडा के विकेट चटकाए. शमी के अलावा बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया.

"