Indian Cricket Team Ind Vs Sa

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SA) शुरु हो रही है. जहां दोनों टीम के बीच सेंचुरियन (Centurion) में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए ये दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट सीरीज जीतने का यह अच्छा मौका हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team)पहले टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

राहुल और मयंक होंगे ओपनिंग जोड़ी

Kl Rahul Mayank Agarwal
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद सीरीज (IND vs SA) से पहले ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बतौर ओपनिंग पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. यदि उनके विदेशी आकड़ो को देखा जाए तो उन्होंने विदेशों में शानदार खेल दिखाया हैं. वहीं, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain) नंबर 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अय्यर और रहाणे में से किसी एक को मौका

Shreyas Iyer
वहीं, नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) में से किसी एक को मौका मिल सकता है. रहाणे की फॉर्म को देखे तो उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. लेकिन विदेशों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही पहले शतकीय और फिर अर्धशतकिय पारी खेली थी. जिसे नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में (IND vs SA) दौर पर नंबर 5 के लिए इन दोनों में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है.

ऋषभ पंत हो सकते हैं विकेटकीपर

Rishabh Pant
टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऋद्धिमान साहा के पास विदेशों में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव तो जरूर है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह चोट के कारण परेशान नजर आए थे. वहीं, ऋषभ पंत ने आराम के बाद टेस्ट में वापसी की है. ऐसे में(IND vs SA) दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant WK) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 6 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उतर सकते हैं.

आर अश्विन करेंगे स्पिन अटैक

Ravichandran Ashwin
वहीं, ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) नंबर 7 की भारत के लिए बतौर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका कि पिचें स्पिनरों को रास नहीं आती है. लेकिन भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन हर प्रकार की पिचों पर गेंद को स्पिन कराने का माद्दा रखते हैं. वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बतौर ऑलराउडंर (IND vs SA) दौरे पर भारतीय टीम में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही वह अच्छी खासी गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

बुमराह, शमी और सिराज होंगे पेस अटैक

Jasprit Bumrah Mohammed Siraj
IND vs SA सीरीज पर सारा दारोमदार तेज गेंदबाजों के उपर ही होगा. तेज गेंदबाज ही अपनी टीम के लिए जीत की पटकथा तैयार करते नजर आएंगे. ऐसे में अफ्रिका की पिचों को देखते हुए भारतीय टीम जसप्रित बुमराह(Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की पेस बैटरी के साथ पहले टेस्ट मैच में उतर सकती है.

संभावित भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज