भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
वहीं मैच की शुरुआत करते हुए पहले बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया काफी खराब शुरुआत में नजर आ रही है। जहां कप्तान की जिम्मेदारी संभालने में एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्लॉप नजर आए। बता दें Rishabh Pant 10 ओवर से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Rishabh Pant महज 5 रन बनाकर सस्ते में लौटे पवेलियन

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 के दूसरे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब नजर आ रही है। जहां पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस उछालकर भी टॉस जीतने में नाकाम नजर आए, लेकिन टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई तो पहले दोनों सलामी बल्लेबाज ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। ऐसे में सभी को कप्तान ऋषभ पंत से अच्छी खासी उम्मीद थी की ये टीम को मुश्किल दौर से जरूर उठाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पंत भी टीम को छोड़कर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए और अब सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने Rishabh Pant को किया ट्रोल
Pant as a captain, silliest decision of @BCCI
— DIVY (@d_ivy_s4) June 12, 2022
Rishabh Pant could not perform well again.. #RishabhPant
— Bilash Banerjee 🏆CHAMPIONS OF EUROPE 🏆 (@TheBallWizard29) June 12, 2022
What a player, what a captain!! #RishabhPant
— YASH ojha (@theheelYash) June 12, 2022
Captain ko hi drop krna padega lagta hai
Incostient in t20i#RishabhPant
— Cricket Updates (@MrMaan62651887) June 12, 2022
Rishabh Pant is turning in to one of the most irresponsible player of the current cricket era #RishabhPant #INDvsSA #SAvsIND
— Vinay Bhapkar (@vinay_bhapkar) June 12, 2022
I am not watching cricket this week. I think it is the first time in my life when I am not expecting my Indian team winning because a player , Rishabh Pant must never be in team but shocking 😳he is the captain . What's going on in political @BCCI @ICC @cricketworldcup
— Ravi singh (@Ravisin40470464) June 12, 2022
#RishabhPant is good batsman good finisher, no doubt but as a captain he fail and loose and get many mistakes.#INDvsSA#aravchoudhary#INDvSA
— Arav Choudhary (@iaravchoudhary) June 12, 2022