Ind Vs Sa: टिकट के लिए महिलाओं में हुई हाथा-पाई, तो एक्शन मोड में आकर पुलिस ने चलाई लाठी
IND vs SA: टिकट के लिए महिलाओं में हुई हाथा-पाई, तो एक्शन मोड में आकर पुलिस ने चलाई लाठी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बीते दिन यानी 9 जून से हो चुका है। जहां टी20 सीरीज के पहला मुकाबला मेहमान टीम यानी साउथ अफ्रीका टीम के नाम रहा। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद 12 जून को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम ने तैयारी शुरु कर दी है।

दरअसल इस IND vs SA टी-20 सीरीज की एक खास बात ये है कि सीरीज के एक-दो मैच उन स्टेडियम में खेले जा रहे है, जहां बीते सालों में सिर्फ एक-दो मैच ही खेले गए है। वहीं पहले मुकाबले में देखा जाए तो फैंस से पूरा स्टेडियम खंचा-खंच भरा हुआ था। इसी बीच दूसरे मैच की टिकट की ब्रिकी को लेकर महिलाओं के बीच हाथा-पाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये इस आर्टिकल के जरिए दिखाते है भारत का मैच देखने के लिए कैसी है फैंस की दीवानगी?

IND vs SA: कटक में दूसरे मैच की टिकटों को लेकर मचा बवाल

Ind Vs Sa: कटक में दूसरे मैच की टिकटों को लेकर मचा बवाल
Ind Vs Sa: कटक में दूसरे मैच की टिकटों को लेकर मचा बवाल

दरअसल जब भी भारत का मुकाबला खेला जाता है, तो भारतीय फैंस की दीवानगी सर चढ़कर सामने आती है। आपने अब तक कई ऐसे किस्से देखे होंगे, लेकिन इस बार तो स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए टिकटों के बीच हंगामा खड़ा हुआ है। बता दें (IND vs SA) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन 9 जून को दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया, जहां फैंस से पूरा स्टेडियम खंचा-खंच भरा हुआ था। इस बढ़ती गर्मी में भी लोग मैच देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। लेकिन साउथ अफ्रीका के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ind Vs Sa: टिकट के लिए महिलाओं में हुई हाथा-पाई, तो एक्शन मोड में आकर पुलिस ने चलाई लाठी
Ind Vs Sa: टिकट के लिए महिलाओं में हुई हाथा-पाई, तो एक्शन मोड में आकर पुलिस ने चलाई लाठी

वहीं अब (IND vs SA) के दूसरे मैच के लिए टिकट की ब्रिकी अभी जारी है। जो कि 12 जून को ओडिशा के कटक में खेला जाना है और यहां भी इस मुकाबले को लेकर फैंस के अंदर मैच देखने की दीवानगी साफ झलक रही है। जहां टिकट हासिल करने के लिए फैंस के बीच होड़ लग गई। ये होड़ कुछ ही समय बाद अफरातफरी में तब्दील हो गई और बात इतनी बढ़ गई की हाथा-पाई तक पहुंच गई। जहां टिकट खरीदने आए लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

40 हजार से ज्यादा लोग और सिर्फ 12 हजार टिकट

Ind Vs Sa: कटक में दूसरे मैच की टिकटों को लेकर मचा बवाल
Ind Vs Sa: कटक में दूसरे मैच की टिकटों को लेकर मचा बवाल

बता दें ये घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाराबती स्टेडियम के बाहर भारी-भीड़ नजर आ रही है। वहीं महिला दर्शकों के टिकट ब्रिकी वक्त कतार में अचानक दो-तीन महिलाएं आपस  भिड़ती नजर आई। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि इन महिलाओं को छुड़ाने के लिए पुलिस को आना पड़ा। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि IND vs SA के दूसरे मैच की टिकटों की संख्या से ज्यादा तो वहां पर लोग थे। एक रिपोर्ट के अनुसार काउंटर पर लगभग 40 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे, जबकि सिर्प 12 हजार टिकिट पर ब्रिकी हो रही थी। वहीं इसे शांत करने के लिए पुलिस को एकेशन मोड में आते हुए लाठी चार्ज करनी ही पड़ी।

यहां देखें VIDEO