INDvsWI: अहमदाबाद में 6 फरवरी से टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए सेलक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में चांस दिया है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी हुई है। उनकी टीम में वापसी के बाद आगामी वनडे मैच में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जी हां, ये प्लेयर और कोई नहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही है, जो फिलहाल टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी बनता जा रहा है।
श्रेयस अय्यर हो सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने आगामी विंडीज सीरीज के लिए टीम के स्कॉड का ऐलान किया था। जिसमें भारतीय टीम (Team India) में कई फेरबदल देखने को मिले है। जहां कई युवा खिलाड़ियों को सीरीज में मौका दिया गया। तो, वहीं कुछ खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के टीम में वापसी करने के बाद टीम पर बोझ बन गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
बता दें श्रेयस अय्यर अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल हो गया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि सेलेक्टर्स अय्यर को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं। जिसकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। अब माना जा रहा है कि विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) या दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीकी दौरे पर रहा खराब प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीका सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसका सबसे बड़ा कारण था भारतीय मिडिल ऑर्डर का बुरी तरीके से फ्लॉप होना। जिसमें सबसे बड़ी कमजोरी के तौर पर श्रेयस अय्यर को देखा गया। उस सीरीज में मध्यक्रम के ना चल पाने के कारण भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। हालांकि सेलेक्टर्स ने अय्यर को तीनों ही मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए। और अफ्रीकी दौरे पर सिर्फ वह एक फ्लॉप प्लेयर बनकर रहे। अब ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले वनडे मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, जिससे उनके करियर पर फुलस्टॉप लगते हुए दिखाई दे रहा है।
मध्यक्रम रहा है Team India की कमजोरी
एक दौर ऐसा था जब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की हमेशा चर्चा रहती थी। सबसे मजबूत होने के साथ भारतीय मिडिल ऑर्डर में जब महेंद्र सिह धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसै बल्लेबाज खेलते थे, तब विपक्षी टीम हमेशा खौफ में नजर आती थी। लेकिन अब ये नजारा देखना को नहीं मिलता है। हाल ही में हुई केपटाउन सीरीज में भारत का खराब प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है। अब ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा ऐसे धाकड़ बल्लेबाज को उतारना चाहेंगे, जिससे मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो जाए।
रोहित शर्मा की हुई वापसी
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अपनी चोट से उभरते हुए रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर ली हैं। उनकी वापसी के साथ ही आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। रोहित के वापस आने से सभी फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी विंडीस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर नजर आएंगी।
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान।
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.