भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है । इस समय सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से बढ़त बनाई हुई हैं और सीरीज का चौथा एवं अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से खेला जाएगा । कल से शुरू होने वाली चौथे टेस्ट में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में दो तीन बदलाव कर सकती है जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले है । चौथे टेस्ट मैच में एक युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है ।
Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथो मिली थी करारी हार
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था । भारतीय टीम इस मैच के दोनो ही पारी में अच्छी बल्लेबाजी नही कर पाई थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के टीम ने उन्हें 9 विकेटों से इस मैच में हरा दिया था और सीरीज में वापसी की थी । ऑस्ट्रेलिया अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी में खत्म करने की प्रयास करेगी ।
भारतीय टीम कर सकती है ये बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए नजर आ सकती है । बतौर विकेटकीपर अब तक खेल रहे केएस भरत का प्रदर्शन बल्ले से इस सीरीज में अभी तक के सभी मैचों में काफी निराशाजनक रहा है इसी कारण अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है । केएस भरत के जगह पर भारतीय टीम युवा विकेटकीपर ईशान किशन को जगह दे सकती है । ईशान किशन को मौका मिलता है तो वो इनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा।
Mohammad Siraj को मिल सकता है आराम
लगातार 8 से 10 महीनो से भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में निरंतर खेल रहे मोहम्मद सिराज को चौथे एवं अंतिम टेस्ट से आराम दिया जा सकता है ताकि वो आने वाले वनडे सीरीज के लिए फिट रह सके । वहीं मोहम्मद सिराज के जगह पर रोहित शर्मा तीसरे मैच में रेस्ट करने वाले मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर सकते है ।
भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ।