India Vs Australia: केएस भरत को सोशल मीडिया पर लोगों ने दी गालियां, ट्वीटर पर देखें ऐसे दिया रिएक्शन∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया(India Vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 268 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने विकेटों के पतझड़ के बावजूद ठीक ठाक स्थिति में पहुंच गया। इसका श्रेय जाता है निचले क्रम के बल्लेबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को। ये सीरीज कुछ खिलाड़ियों के लिए परफॉर्मेंस के आधार पर अच्छा नहीं जा रहा है। उनमें से एक खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत। इसे लेकर फैंस भी उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अच्छा नहीं रहा डेब्यू
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पिछले कुछ समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। इसका फायदा टीम के अन्य खिलाड़ियों को मिला। केएस भरत भी उन्हीं में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया(India Vs Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलने का मौका दिया। हालांकि केएस भरत अपने चयन को साबित करने में अभी तक नाकाम रहे हैं।
पहले टेस्ट की पहली पारी में भरत ने महज 8 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की अगर बात करें तो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी ये बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएस भरत ने 6 ही रन अपने खाते में जोड़ सके।
सोशल मीडिया पर फैंस बना रहे निशाना
भारतीय बल्लेबाज श्रीकर भरत के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें जमकर निशाना बनाया जा रहा है। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्वीटर पर यूजर ने लिखा-
“पता नहीं कौन से कोटे से टीम में आया है, इसके तो पांव कांपते हैं, इसे तो क्रिकेट खेलना ही नहीं आता”
वहीं एक अन्य यूजर लिखता है –
“इससे अच्छी बैटिंग तो मोहम्मद शमी करता है”
साथ ही लोग उनके चयन पर सवाल उठाते हुए चयनकर्ताओं की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
टीम इंडिया की मैच में वापसी
ऑस्ट्रेलिया(India Vs Australia) की पहली पारी में 268 के जवाब में भारत शुरुआती झटकों के बाद उबरने में कामयाब रहा। भारत ने 267 रन बना लिए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज(India Vs Australia) बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारतीय दर्शकों ने की शर्मनाक हरकत, स्मिथ को देख लगाए ‘सैंडपेपर’ के नारे: वीडियो वायरल
पूरे करियर के दौरान फ्लॉप रहे यह 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन सिर्फ 1 पारी से आज भी किया जाता है याद