Team India

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में Team India ने पारी और 222 रनों से जीत अपने नाम कर सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल की, तो वहीं अब Team India की निगाहे होने वाले अगले मैच पर बनी हुई है। इस सीरीज का अगला और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है। वहीं, इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में एक घातक गेंदबाज की एंट्री होने की संभावना लगाई जा रही है, ये सुनकर श्रीलंकाई टीम अभी से ही दहशत में चली गई है। आइये जानते है उस खिलाड़ी के बारे में।

मोहम्मद सिराज की टीम में हो सकती है एंट्री

Indvssl: दूसरे टेस्ट में Team India की प्लेइंग 11 में इस गेंदबाज की होगी एंट्री, श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ होना तय

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जहां सीरीज का पहला मैच Team India ने अपने नाम किया तो, वहीं दूसरे मैच को भी जीतकर  क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। बता दें दूसरे मैच से पहले ही टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज की टीम में एंट्री होने के पूरे चांस है, जिसका डे-नाइट टेस्ट में खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। ये गेंदबाज और कोई नहीं मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ही है।

Indvssl: दूसरे टेस्ट में Team India की प्लेइंग 11 में इस गेंदबाज की होगी एंट्री, श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ होना तय

बता दें मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया था, जबकि सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है। ये गेंदबाज अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को चकमा देने में माहिर है। वहीं, पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और बुमराह को मौका मिला था। ऐसे में कहा जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में रोहित प्लेइंग XI में सिराज को जगह दे सकते हैं।

सिराज का रहा है शानदार करियर

Indvssl: दूसरे टेस्ट में Team India की प्लेइंग 11 में इस गेंदबाज की होगी एंट्री, श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ होना तय

दरअसल मोहम्मद सिराज को पहली बार Team India के लिए खेलने का मौका विराट कोहली की कप्तानी में मिला था। साल 2020-21 में कोहली ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। जहां सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश कर टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं, अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो बता दें आईपीएल में वे आरसीबी की तरफ से खेलते हैं। उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है। बता दें सिराज ने आईपीएल में 50 मैच खेलते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं। पिछले कुछ सालों में वे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं।

सिराज की एंट्री से श्रीलंकाई टीम में होगा खौफ

Indvssl: दूसरे टेस्ट में Team India की प्लेइंग 11 में इस गेंदबाज की होगी एंट्री, श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ होना तय

बता दें मोहम्मद सिराज Team India के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका में उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। उनकी गेंदों में अलग ही किस्म का जादू है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते है। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगले टेस्ट मैच में रोहित सिराज को टीम में जगह दे सकते है, जिसे सुनकर श्रीलंकाई टीम अभी से खौफ में चले गई है।

"