Team India

INDvsSL: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैंगलुरू में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Team India ने जीत कर सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर रखी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज करो क्लीन स्वीप करने की होगी। यदि भारतीय टीम  ऐसा करने में कामयाब होती है, तो घर पर यह उसकी लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज की जीत होगी।

फलॉप हुआ बैटिंग ऑर्डर

Mayank Agarwal

 

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। मयंक जहां मात्र 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं, रोहित भी 25 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने।

एक बार फिर फ्लॉप हुए कोहली

Virat Kohli

हालांकि दो विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली के बीच एक छोटी सी साझेदारी देखने को जरूर मिली लेकिन दोनों में से कोई भी अपने स्कोर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सका। सबसे पहले विहारी 81 गेंदों में 31 फिर उसके कुछ ही देर बाद 48 गेंदों में 23 रन बनाकर कोहली ड्रेसिंग रुम की और लौट गए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 26 गेंदों में45 रन बनाकर अंबुलदेनिया का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हिरो रवींद्र जडेजा भी मात्र 4 रन बनाकर चलते बने और इस तरह भारतीय टीम को 6ठां झटका लगा।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी

Indvssl

मैच की शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नजर आए. वहीं, पिच पर मिल रही टर्न का स्पिनरों ने बखूबी फायदा उठाया। टीम की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, विकेट की बात करे तो लसिथ अंबुलदेनिया को 3 और प्रवीण जयविक्रमा धनंजय डी सिल्वा, को 1-1 सफलता हासिल हुई।

दुसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Team India Playing 11 Sri Lanka 2Nd Test

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

"