Ipl 2022

IPL 2022 के आगाज के लिए बस कुछ ही वक्त रह गया है। इसी बीच BCCI ने आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल 26 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उप विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। वहीं, इस सीजन से पहले बीसीसीआई का एक और आदेश सामने आया है, जो कि खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 25 खिलाड़ियो को NCA में हाजिरी लगाने को लेकर आदेश दिया है।

BCCI ने 25 खिलाड़ियों को दिया ये आदेश

Ipl 2022 से पहले Bcci ने 25 भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये आदेश, हरहाल में करना होगा ये काम

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन की शुरुआत में कुछ ही दिन बाकी है। 26 मार्च से शुरू होने वाले इस 15वें सीज़न में भारत के कई क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। जिसमें, भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर बड़े नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन पिछली वनडे-टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे और अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के अहम सदस्य हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गंभीर है और इसको ही ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने टीम इंडिया से जुड़े 25 खिलाड़ियों को IPL शुरू होने से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 10 दिन के फिटनेस कैंप (NCA Fitness Camp) में हिस्सा लेने का आदेश दिया है।

इन खिलाड़ियों को BCCI ने NCA पहुंचने के दिए आदेश

दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सुझाव के बाद BCCI ने उन सभी खिलाड़ियों को NCA पहुंचने के लिए कहा है जो फिलहाल टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इनमें वे सभी खिलाड़ी शामिल हैं, जो हाल के वक्त में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो फिलहाल बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं। हाल के वक्त में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस समस्या के कारण अलग-अलग सीरीज से पहले या सीरीज के दौरान चोटिल होते रहे। जिसकी वजह से वह टीम में भी शामिल नहीं हुए थे। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को NCA पहुंचने के आदेश दिए है।

इन खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट

Ipl 2022 से पहले Bcci ने 25 भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये आदेश, हरहाल में करना होगा ये काम

बता दें 4 मार्च से फिटनेस कैंप की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें केएल राहुल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी पहले से ही वहां मौजूद हैं जबकि युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को भी फिटनेस टेस्ट देना होगा।

"