आईपीएल 2022 में शानदार वापसी करने वाले पांच खिलाडी, एक ने खेले पिछले दो साल में बस 5 मैच

IPL 2022: क्रिकेट जगत में आज के समय में कोई खिलाडी अपनी फॉर्म की वजह से में जगह बनता है लेकिन फिर टिया में अपनी जगह बरकरार रखना काफी मुश्किल होता है. खिलाडी को हर मैच या हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होता है नहीं तो किसी युवा बल्लेबाज़ की वजह से उनको टीम से अपनी जगह गवानी पड सकती है. अगर कोई खिलाडी अपने करियर में खराब फॉर्म से गुजरता है तो प्रदर्शन का स्तर काफी गिर जाता है. ऐसे में अगर कप्तान उसको सपोर्ट न करे तो वो समय खिलाडी के लिए काफी कठिन कहा जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में भी इस साल आपको कई खिलाडी ऐसी देखने को मिले जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म कहा जा रहा था लेकिन टीम और कप्तान के सपोर्ट की वजह से वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके इस लीग के टॉप प्लेयर्स में शामिल हो गये है. तो चलिए आज बात करते है आईपीएल में खेल रहे कुछ ऐसे खिलाडियों के बार में जिनको आईपीएल में एक कमबैक प्लेयर के तुअर पर देखा जा रहा है.

IPL 2022 में शानदार कमबैक करने वाले 5 खिलाडी

1. दीपक हूडा

Deepak Hooda Ipl 2022

इस सीज़न से पहले दीपक हूडा एक ऐसे खिलाडी के तौर पर जाने जाते थे जो लो मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए एवरेज प्रदर्शन करते थे. पिछले साल आईपीएल 2021 में भी उन्होंने पंजाब की टीम की तरफ से 12 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 16 की एवरेज से सिर्फ 160 रन दर्ज हुए.

लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ की टीम में शामिल होने के बाद से हूडा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक टीम के लिए 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 31.23 के एवरेज शानदार तरीके से 406 रन बनाये है. इसके साथ उनका स्ट्राइक रेट 133.55 रहा है. इस सीज़न में उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले है जो उनके अभी तक कहले गये सभी सीज़न के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

पॉवरप्ले में जल्दी विकेट गिरने के बाद इस 27 वर्षीय युवा बे काफी बेहतरीन तरीके से टीम को संभाला है. इस सीज़न में उन्होंने कई बार मैच जीताऊ पारी भी खेली है. दीपक हूडा लखनऊ सुपरजायंटन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज़ में से एक है.

2. रिद्धिमान साहा

Ipl

इंडियन टीम के लिए हमेशा ही अपनी जगह को लेकर कड़ा मुकाबला करने वाले रिद्धिमान साहा आईपीएल से पहले काफी चर्चा में बने हुए थे. साल 2008 से आईपीएल खेल रहे साहा को कभी भी वो जगह नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. पिछले साल हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 14.55 के एवरेज से 131 रन ही बनाये है.

साल 2022 में मेगा ऑक्शन में साहा को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा. टीम ने अपनी प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को चुना था लेकिन उनके असफल होने पर साहा को टीम में मौका दिया जिसका जिसको उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभी तक खेले गये मैचों में उन्होंने 39 के शानदार तरीके से 312 रन बनाये है. साहा ने गुजरात के प्लेऑफ तक के सफ़र में अभी तक काफी अहम् योगदान दिया है. टीम के लिए बेहतर ओपनिंग के चलते टीम को उनपर काफी भरोसा दिखाया है.

3. डेविड वार्नर

David Warner

बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में सबसे जदय रन बनाने वाले विदेशी खिलाडी है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में वो ख़िताब भी जीतवा चुके है. साल 2016 में शानदार प्रदर्शन के करके उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्ज़ा किया है. लेकिन पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी एवरेज लेवल का कहा जा सकता है. उन्होंने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में सिर्फ 195 रन ही बनाये थे.

इस साल यानि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मेगा औक्टियो में वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी टीम से बड़ी बोली लगाकार जोड़ा. मैनेजमेंट का यह फैसला तब सही साबित होता है जब हम उनके इस  साल के आकड़ों पर नज़र डालते है. वार्नर ने इस साल दिल्ली की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 5 अर्धशतकों के साथ 92 रन की शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलवाई है.

 4. निकोलस पूरन

आईपीएल 2022 में शानदार वापसी करने वाले पांच खिलाडी, एक ने खेले पिछले दो साल में बस 5 मैच

वेस्टइंडीज टीम के लिमिटेड ओवर के नए कप्तान निकोलस पूरन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. इस साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पूरन को मेगा ऑक्शन के साथ अपनी टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड टीम के खिलाफ प्रदर्शन के चलते उनकी फॉर्म आईपीएल में भी बेहतरीन रही है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हैदराबाद के लिए पूरन ने अभी तक 13 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 43 की शानदार एवरेज से 300 से भी ज्यादा रन बनाये है. टीम के लिए एडेन मर्क्रम के साथ उन्होंने कई मौकों पर अहम् साझेदारी निभाई है जो टीम को मैच जीतवाने में भी कामयाब हुई है. पिछले सीज़न में उन्होंने सिर्फ 85 रन बनाये थे इस प्रदर्शन के आधार पर साल 2022 को उनका कमबैक इयर कहा जा सकता है.

5. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

इंडियन टीम के सबसे सफल रिस्ट स्पिनरों में से एक कुलदीप यादव इस सीज़न में बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में है. अपनी खराब फॉर्म के चलते पिछले एक साल से वो टीम इंडिया में जगह के लिए काफी संघर्ष करते नज़र आ रहे है. साल 2020 में कोलकाता की टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले है जिसमें उनके नाम 1 विकेट दर्ज है.

चोट और खराब फॉर्म की वजह से आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और कोलकता ने उन्हें इस साल (IPL 2022) मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुलदीप यादव अपने खेमें में जोड़ा. अभी तक दिल्ली के लिए खेले गये 13 मैच में यादव ने 20 मैच खेले है जिसमें उनकी इकॉनमी 8.45 रही है. पन्त की कप्तानी में कुलदीप आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ के तौर पर उभरे है.

और पढ़िए:

IPL 2022 में प्लेयिंग XI का हिस्सा ना बन पाने वाले 11 खिलाडी जो T20 क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं खेल पाए एक भी मैच

आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाए वाले 5 बल्लेबाज़, कोहली नहीं है लिस्ट के किंग

"