IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अक्सर अपनी ट्वीट और मजाकिए अंदाज को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले Ravindra Jadeja ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है। जिसके, बाद से वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है। आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
Ravindra Jadeja ने किया मजेदार ट्वीट
दरअसल भारतीय टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों चोट की वजह टीम से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में चुनी गई टीम में भी उनको चोटिल होने की वजह से जगह नहीं दी गई। वहीं इसी बीच वह सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। जडेजा ने हाल ही में एक मजेदार ट्वीट किया है।
बता दें चेन्नई टीम के ब्रॉडकास्टर्स के तमिल ट्वटर अकाउंट ने प्लेइंग इलेवन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों को चार अलग-अलग जगहों पर रखा गया। इसमें ऋतुराज गायकवाड़ को सबसे पहले, तीसरे स्थान पर मोइन अली , एमएस धोनी को सातवे स्थान पर और रवींद्र जडेजा को आठवें नंबर पर रखा है।
💫Auctionஇல் களைக்கட்ட காத்திருக்கும் பல அசத்தல் நட்சத்திரங்கள்🏏
உங்கள் @ChennaiIPL Team XI இல் யார் யாருக்கு இடமுண்டு❓
Comment #DearViewers ✍️#IPLAuction #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/PrwtEGnjrS
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) January 28, 2022
Ravindra Jadeja ने इस ट्वीट को देखने के बाद कमेंट करते हुए पहले पोस्ट का अनुवाद करने के लिए कहा और इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा, “आठवें नंबर पर थोड़ा जल्दी हो जाएगा, मुझे 11 पर रखो।”
No 8 too early for me ! Put me @ 11🤣🤣
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 29, 2022
बता दें चेन्नई की टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक जडेजा को टीम मैनेजमेंट ने रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया। 16 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई ने उनके सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बनाए रखने का फैसला लिया।
जडेजा के ट्वीट पर फैंस का रिएक्शन
हालांकि, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी पोस्ट में दो हंसने वाली इमोजी भी लगाए हैं। यानी वे इस बात को शायद मजाक में कह रहे हैं, क्योंकि जडेजा स्पिनर के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने चेन्नई टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। इसी बीच उनके फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं रहे। वहीं एक फैन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि नंबर-8 ही ठीक है। आपको 37 रन बनाने के लिए सिर्फ 6 बॉल चाहिए रहती हैं।
जडेजा बन सकते हैं कप्तान
बता दें कि Ravindra Jadeja को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 16 करोड़ में रिटेन किया था। उनके साथ फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को रिटेन किया। ऐसी खबरें हैं कि एमएस धोनी सीजन के आधे रास्ते में जडेजा को कप्तानी सौंप सकते हैं। सीएसके के कप्तान ने यह भी कहा कि वह अपने आईपीएल करियर से संन्यास लेने से पहले अपना आखिरी मैच चेन्नई में घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे।