दिल्ली के बॉलर्स के आगे ढेर हुए पंजाब के बल्लेबाज़, 9 विकेट से मिली करारी शिकस्त

DC vs PBKS Match Report: IPL 2022 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मैच में टॉस दिल्ली के पक्ष में गिरा और उन्होंने पंजाब को बल्लेबाज़ी करने के न्योता दिया. पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद ही खराब रही और फिर एक बार दोनो ही ओपनर्स टीम के लिए कोई ख़ास योगदान करने में असफल साबित हुए. पंजाब की टीम दिल्ली की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बिखर गयी और 115 रन के स्कोर पर आलआउट हो गयी. इसके बाद दिल्ली (DC vs PBKS) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत देने के साथ टीम को 9 विकेट से जीत दिलवाई.

पंजाब की बल्लेबाज़ी हुई विफल

दिल्ली के बॉलर्स के आगे ढेर हुए पंजाब के बल्लेबाज़, 9 विकेट से मिली करारी शिकस्त

पंजाब ( (DC vs PBKS) ) ने पारी की शुरुआत में वापसी कर रहे अपनी कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन को मैदान पर उतारा. दोनों ही खिलाडी ने शुरुआत में शॉट्स लगाये लेकिन धवन तीसरे ओवर में ललित यादव की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये. वो 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में बंगलादेशी तेज़ गेंबाद मुस्ताफिजुर की गेंद पर मयंक अग्रवाल बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गये. और इसके बाद तो विकेटो की झड़ी सी लग गयी. पांचवें ओवर में लिविंगस्टोन सिर्फ 2 रन बना कर अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट हो गये.

दिल्ली के बॉलर्स के आगे ढेर हुए पंजाब के बल्लेबाज़, 9 विकेट से मिली करारी शिकस्त

इसके बाद जितेश शर्मा ने 23 गेंद में 32 रन की पारी खेल कर कुछ संघर्ष दिखाया पर. दुसरे छोर पर उन्हें कोई साथ नहीं मिला. बेयरस्टो 9 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हुए. शाहरुख़ खान भी खलील अहमद का ही शिकार बने. इसके बाद कुलदीप यादव ने रबाडा को दो रन पर और नाथन एलिस को शून्य पर बोल्ड किया. DC vs PBKS के मुकाबले में पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 115 रन के स्कोर पर आलआउट हो गयी.

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) की तरफ से अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 10 रन देकर 2.50 की इकोनॉमी रेट के साथ 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं इनके अलावा खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट लिये. वहीं मुस्तफिजुर रहमान को 1 तो शर्दुल ठाकुर को आज एक भी विकेट नहीं मिल पाया.

दिल्ली कैपिटल्स ने की ताबड़तोड़ शुरूआत

दिल्ली के बॉलर्स के आगे ढेर हुए पंजाब के बल्लेबाज़, 9 विकेट से मिली करारी शिकस्त

पंजाब किंग्स के 116 रनों के लक्ष्य (DC vs PBKS) का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और डोविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद में 2 चौके जड़ दिये. दोनों ही ओपनर्स शुरू से ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजो पर हावी रहे. प्रथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने सिर्फ 6.3 ओवर में 83 रन की पार्टनरशिप कर ली थी. इसके बाद राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट मारते हुए शाव 41 से स्कोर पर आउट हो गये. उन्होंने 20  गेंद में 7 चौके और 1 छक्के के साथ शानदार बल्लेबाज़ी की, दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 62 रन बना कर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलवाई.

पंजाब किंग्स बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी नाकाम रहे. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने जमकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धुलाई की. वैभव अरोड़ा ने अपने 2 ओवर में 15.50 की इकॉनमी से 31 रन लुटाये. वही रबाड़ा भी 3 ओवर में 35 रन देकर विकेट के मामले में खली हाथ ही रहे. सिर्फ राहुल चाहर ने ही 1 विकेट अपने नाम किया लेकिन उन्होंने भी 8.40 की इकॉनमी से 21 रन देकर यह विकेट झटका.

पॉइंट्स टेबल में DC vs PBKS के बाद दिल्ली को हुआ फायदा

Ipl 2022 Dc Vs Pbks

दिल्ली और पंजाब (DC vs PBKS) के बीच हुए इस एक तरफ़ा मैच में दिल्ली को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. आज के मैच में शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ छ्टे पायदान पर पहुँच चुकी है. तेज़ जीत के साथ उनको नेट रनरेट के मामले में भी बड़ी बढ़त मिल गयी है. अगर अब वो एक और मैच जीत जाती है तो सीधे तीसरे पायदान पर काबिज़ हो सकती है. वही पर पंजाब एक और हार के साथ 7 मैच में 6 अंक लेकर टेबल में आठवीं पोजीशन पर खड़ी हुई है.

यह भी पढ़िए:

उमेश यादव ने इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात, T20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल ट्राफी पर लगा है पूरा ध्यान

CSK की पांचवी हार के बाद कोच Stephen Fleming ने बताया क्या थी गुजरात के खिलाफ हारने की वजह

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे लम्बा छक्का मारने वाले खिलाडियों की लिस्ट, लिस्ट में एक बॉलर भी शामिल

"