Rishabh Pant

IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज अब से चंद दिनों में होने वाला है। आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारिया जोरों शोरों से शुरु कर दी है। जहां इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक नहीं लगातार पांच झटके लगे है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के पांचों विदेशी खिलाड़ी मैच के पहले हफ्ते टीम से बाहर रहने वाले हैं। आइये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका

Delhi Capitals

आईपीएल 2022 में जैसै-जैसे दिन नजदीक आ रहे है, वैसे ही कुछ-न-कुछ चौंकाने वाले फैसले सामने आ रहे है। वहीं, आईपीएल से पहले Delhi Capitals को बड़ा झगड़ा लगा है। बता दें दिल्ली टीम के 5 खिलाड़ी पहले हफ्ते में ही नहीं खेलते दिखेंगे। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ती जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे हफ्ते से इन खिलाड़ियों का लीग से जुड़ने के पूरे आसार हैं।

इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिख नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, जो सभी खिलाड़ी शुरुआती मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं एनरिक नॉर्खिया

Delhi Capitals

इसके साथ ही बता दें दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं एनरिक नॉर्खिया ही है, जो कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही ये कहा जा रहा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वे नवंबर से पहले ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

वहीं, बता दें नॉर्खिया उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें Delhi Capitals ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। दिल्ली ने नॉर्खिया को 6.50 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन उनके ऐसे चोटिल होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वे आईपीएल के शुरुआती हफ्तों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन काफी बढ़ गई है।

वॉर्नर नहीं होंगे शुरुआती मुकाबलों में शामिल

Delhi Capitals

बता दें Delhi Capitals डेविड वॉरन को 6.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन डेविड वॉर्नर आईपीएल के शुरुआती 4-5 मैचों में नहीं खेलेते नजर आएंगे। दरअसल इसकी वजह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन और साथ में शेन वॉर्न का निधन भी है।

David Warner

बता दें कि डेविड वॉर्नर अपने बचपने के दोस्त और दिग्गाज क्रिकेटर शेन वॉर्न की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की वजह से आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशा-निर्देश के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी खिलाड़ियों को 5 अप्रैल के बाद ही आईपीएल में एंट्री की इजाजत दी है। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वॉर्नर करीब 6 अप्रैल को मुंबई आएंगे।

नए लुक में दिखेंगी दिल्ली कैपिटल्स

बता दें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस नए सीजन में पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगी। दरअसल, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस तस्वीर खुद टीम ने सोशल मीडिया पर शयेर की। दिल्ली की नई जर्सी के फ्रंट साइड में टाइगर की दहाड़ वाला लोगो लगाया गया है. पीछे की तरफ पंजे के निशान हैं।

IPL 2022 के लिए Delhi Capitals की टीम

Ipl 2022 शुरु होने से पहले ही बड़ी मुश्किल में फंसी Delhi Capitals, ये 5 विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे शुरुआती मुकाबले

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सेफर्ट, विकी ओस्तवाल.

"