आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को होने जा रहा है। जहां सभी फ्रेंचाईजी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने के लिए ताबड़तोड़ तैयारियां कर रही है, तो वहीं इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) लीग के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने बचपन के हीरो शेन वॉर्न (Shane warne) को अंतिम विदाई देने के लिए देश लौट रहे हैं। आइये जानते है इस बारे में वॉर्नर ने क्या कहा।
David Warner नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच
दरअसल, हाल ही में शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। इसी बीच आईपीएल टीम दिल्ली कैप्टिल्स के लिए आईपीएल 2022 के सीजन शुरू होने से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें दिल्ली कैप्टिल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) शुरूआती मुकाबलों में खेलते नहीं दिखाई देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 30 मार्च को मेलबर्न में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शेन वॉर्न को अंतिम विदाई दी जाएगी और वॉर्नर इसमें शामिल होने जाएंगे। बता दें फिलहाल, वॉर्नर पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, इसी बीच उन्होंने अपने आईपीेल के शुरूआती मुकाबलों में शामिल नहीं होने पर ये बयान दिया है।
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, “मैं शेन वॉर्न की अंतिम विदाई से जुड़े कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा। इसमें कोई शक नहीं है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद घर लौटूंगा.” यह मुकाबला 25 मार्च को खत्म हो जाएगा।
इसके साथ ही वॉर्नर ने आगे कहा, “मैं वॉर्न को खेलते देख बड़ा हुआ हूं. वो मेरे आयडल रहे हैं. मैं हर हाल में उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा बनूंगा. एक बच्चे के रूप में, मैंने दीवार पर उनका पोस्टर लगा रखा था. मैं शेन की तरह बनना चाहता था. यह निश्चित रूप से सभी के लिए बेहद भावनात्मक होने वाला है. बहुत सारे लोग उनका सम्मान करेंगे.”
जानें David Warner कब करेंगे वापसी ?
बता दें शेन वॉर्न को 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। जबकि आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के निर्देशों के तहत 5 अप्रैल तक वो मेलबर्न में ही रहेंगे। उनके 6 अप्रैल को मुंबई पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
इसके बाद, बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत, उन्हें 5 दिन क्वारंटीन में रहना होगा, क्योंकि वो एक पब्लिक इवेंट में हिस्सा लेकर भारत पहुंचेंगे। क्वारंटीन अवधि पूरी होने और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के बायो-बबल में प्रवेश करेंगे।
David Warner को Delhi Capitals ने 6.25 करोड़ में खरीदा था
बता दें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को मोटी रकम में खरीदा था। दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने अपने पूर्व खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए थे। लिहाजा, वॉर्नर पहले 5-6 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को इस खबर से काफी टेंशन होने वाली है।