Rashid Khan: आईपीएल 2022 का सफर बीते दिन यानी 29 मई को खत्म हो गया। जहां गुजरात टाइंटस ने अपने डेब्यू सीजन में ही सीजन 15 की ट्रॉफी हासिल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। गुजरात टीम की जीत से ज्यादा टीम का एक खिलाड़ी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल पिछले चार साल से आईपीएल खेल रहे राशिद खान को अपने पांचवे सीजन में चैंपियन बनने का मौका मिला।
भले ही फाइनल मैच में Rashid Khan ने महज एक विकेट लिया हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को उन्होंन क्रीज से हिलने का मौका तक नहीं दिया। उनके इस प्रदर्शन को देख ऐसा कहा जा रहा है कि हर बार फाइनल मुकाबले में राशिद पूरी तरह से बदले हुए नजर आते है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है कि उन आंकड़ो के बारे में जिससे ये देखा गया है कि राशिद इंसान से मशीन बन जाते है?
फाइनल में इंसान से मशीन कैसे बन जाते है Rashid Khan?

दरअसल आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइंटस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते दिन यानी 29 मई को खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से ये खिताब अपने नाम किया। तो वहीं टीम के एक खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआत से ही सुर्खियों में था। जिसको लेकर एक बड़ा विवाद भी हुआ था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं राशिद खान ही है जिनको लेकर विवाद तब हुआ था जब इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ने का फैसला किया था।
ये आरोप लगाए गए थे कि राशिद खान (Rashid Khan) ने हैदराबाद से ज्यादा पैसे मांगे थे और फ्रेंचाइजी ने नहीं दिए तो उन्होंने गुजरात टाइटंस से जुड़ने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला तो सही साबित हुआ लेकिन राशिद ने सफाई भी दी थी कि वो पैसों के लिए नहीं बल्कि कुछ नया करने के लिए गुजरात टाइटंस से जुड़े हैं। भले ही आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में महज एक विकेट लिया लेकिन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हिलने तक का मौका नहीं दिया। 4 ओवर में इस लेग स्पिनर ने महज 18 रन ही खर्च किए। लेकिन ऐसा देखा गया है कि जब भी राशिद कोई भी फाइनल मुकाबला खेल रहे होते है तो इनके प्रदर्शन में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। इसलिए कहा जाता है कि ये फाइनल मुकाबलों में इंसान से मशीन बन जाते है।
आंकड़े दे रहे है इस बात की गवाही

बता दें राशिद खान(Rashid Khan) अबतक 6 टी20 फाइनल का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 22 ओवर में महज 5.13 इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। ये किसी भी टी20 गेंदबाज का फाइनल मैचों में बेस्ट इकॉनमी रेट है। राशिद खान ने साल 2017 में डेजर्ट टी20 लीग में 2 ओवर में महज 7 रन खर्च किए और शपगीजा क्रिकेट लीग 2017 में वो 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके साथ ही आईपीएल 2018 के फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 24 रन ही दिए। और साल 2022 के आईपीएल फाइनल में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करने में कामयाब रहे। इन आंकड़ों से ये साफ साबित होता है कि खिताबी मुकाबलों में उनका प्रदर्शन और बेहतर हो जाता है।
सीजन 15 में राशिद खान का ऐसा रहा प्रदर्शन

बता दें आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जहां आईपीएल 2022 में खेले गए 16 मैचों में कुल 19 विकेट हासिल किए है। उनकी इकॉनमी रेट महज 6.60 रन प्रति ओवर रहा। राशिद खान ने पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही राशिद खान T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए है। उन्होंने अभी तक खेले गए 323 मैचों में 450 विकेट अपने नाम किए है।