आईपीएल 2022 का सफर 29 मई को खत्म हुआ, जहां गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की, तो वहीं बतौर कप्तान Hardik Pandya की कप्तानी एक दम परफेक्ट नजर आई। उन्होंने फाइनल मैच में भी सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का नजारा पेश किया। उन्होंने फाइनल में मिली जीत के बाद अपने भविष्य के इरादे को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया की आईपीएल 2022 की ट्रॉफई जीतने के बाद उनकी नजरें अब इस ट्रॉफी पर बनी हुई है। आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए Hardik Pandya ने क्या खुलासा किया?
भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहते है Hardik Pandya

दरअसल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या ने ये साबित कर दिया है कि वह न केवल एक बेहतर कप्तान बने, बल्कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार साबित हुए। बता दें आईपीएल के इस सीजन की ट्रॉफी पर अपना कब्जा करने के बाद अब हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में बताया कि उनका टारगेट अपने करियर में आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीतना है।
फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा, “भारत के लिए विश्व कप जीतना है, चाहे कुछ भी हो जाए। मेरे पास जो कुछ भी है, मैं वो सब कुछ देने के लिए तैयार हूं। मैं उस तरह का शख्स हूं, जो हमेशा टीम को पहले स्थान पर रखता है। मेरे लिए लक्ष्य सरल होगा और मुझे यह सुनिश्चित करना कि मेरी टीम इसे सबसे अधिक प्राप्त करे।”
Hardik Pandya की टीम इंडिया में हुई वापसी

बता दें आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद से टीम के लिए अहम योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या इस सीजन में पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) परफेक्ट साबित हुए। वहीं आईपीएल के 15वें सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए हार्दिक पांड्या की वापसी भारत की टी20 टीम में हो गई है।
दरअसल 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि नीली जर्सी पहनना और देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है। लिहाजा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे गेंदबाजी करने में असमर्थ थे, लेकिन अब उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश कर सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया।