आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav ने इस सीजन जोरदार वापसी की है। जहां पिछले एक-दो साल से कुलदीप अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे, तो वहीं इस बार उनका जलवा बरकरार है। हाल ही में कुलदीप यादव ने एक पोडकास्ट के दौरान ऋषभ पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है। उनके अनुसान उन्हें पंत में धओनी की झलक दिखती है। आइये जानते है Kuldeep Yadav ने और क्या कहा?
Kuldeep Yadav नें एमएस धोनी से की पंत की तुलाना
दरअसल आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में दिल्ली के खेमे से खेलते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे है। जहां कुछ समय पहले उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी और ना ही उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें नियमित मौके दे रही थी। लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी में एक बार फिर इस गेंदबाज ने अपना कमाल दिखाया।
बता दें 27 साल के कुलदीप इस सीजन अभी तक 13 विकेट चटका चुके हैं जिसमें केकेआर के खिलाफ उनके चार विकेट भी शामिल हैं। कुलदीप पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर विराजमान है। हाल ही में कुलदीप यादव ने एक पोडकास्ट पर पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है।
Kuldeep Yadav ने कहा, ”मुझे लगता है कि विकेट के पीछे ऋषभ, महेंद्र सिंह धोनी के चरित्र की कुछ झलक दिखा रहा है। वह अच्छी तरह मार्गदर्शन करता है और मैदान पर धैर्यवान रहता है। स्पिनरों की सफलता में विकेटकीपर की बड़ी भूमिका होती है। आईपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय ऋषभ को भी जाता है। हमारे बीच अब अच्छी समझ है।”
इसके साथ ही कुलदीप ने कहा, ”जब आपको स्वयं को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिलती है तो आप सभी चीजों का लुत्फ उठाना शुरू कर देते हो।”
वहीं उन्होंने कहा, ”जब मैंने अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान रिकी (पोंटिंग) से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 मैच में खिलाने के बारे में विचार कर रहे हैं। उनके साथ इस बातचीत ने मुझे काफी प्रेरित किया। ”