IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीगों में से एक हैं. अगले साल इसका रोमांच और बढ़ने वाला है। क्योंकि IPL 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इसके लिए लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का चुनाव भी हो चुका हैं. जो इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में भी बोली लगाते हुए नजर आएंगी। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकिल के माध्यम ये बताएंगे कि Ahmedabad Franchise मेगा ऑक्शन (mega auction) में कीन 3 गेंदबाजों को टारगेट कर सकती है।

अहमदाबाद इन 3 खतरनाक गेंदबाजों को करेगी टारगेट

Ipl: अहमदाबाद ने चुने ये 3 खतरनाक खिलाड़ी, दुश्मन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022(IPL 2022) के लिए सभी फेंचाइजी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी फैंस को बस 12 और 13 फरवरी का बेसर्बी से इंतजार है। जब आईपीएल मेगा ऑक्शन (mega auction) यानी प्लेयर्स की नीलामी की जाएगी। बता दें कि हाल ही में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) टीम ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के शामिल होने की डील पक्की की हैं। आईपीएल 2022 के लिए इस फेंचाइजी को कुछ स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की भी जरूरत होगी।आइए जानते हैं कि इस नई टीम के टारगेट पर कौन से स्टार बॉलर्स होंगे।

1. हर्षल पटेल

Ipl 2022: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी Mega Auction में इन 3 गेंदबाजों पर लगा सकती है बड़ी बोली, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

Ahmedabad Franchise आईपीएल 2022 के लिए जो कि उसका पहला सीजन होगा। उसे अपनी टीम में 3 ऐसे तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। जो, अपनी गेंदबाजी के दम पर पूरे मैच की दशा और दिशा बदलने का माद्दा रखते हो। ऐसे में अहमदाबाद mega auction में आरसीबी की ओर से खेलने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की ओर रुख कर सकती है. बता दें कि हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट हासिल किए थे। जो, कि पिछले सीजन का बेस्ट प्रदर्शन था।

2. युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए पिछला सीजन IPL 2021 कुछ खास नहीं रहा था। जिसका खामियाजा उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम से बाहर होकर भी भुगतना पड़ा था। हालांकि इन सब को पिछे छोड़ दे तो उनका करियर काफी शानदार रहा है। जिसको देखते हुए mega auction में Ahmedabad Franchise उनपर बड़ा दाव खेल सकती है।

Yuzvendra Chahal

यदि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चहल ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 3,097 रन खर्च करते हुए कुल 139 विकेट हासिल किया है। इसके साथ ही चहल का 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लेना अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है। चहल ने अब तक 2 बार 4 विकेट हासिल किया है।

3. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को शानदार गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम पर शानदार और लंबी हिट मारने के लिए जाने जाते हैं। Ahmedabad Franchise ट्रेंट बोल्ट को (IPL 2022) अपनी टीम में तीसरे गेंदबाज के रुप में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) आईपीएल (IPL) के अहम खिलाड़ी रहे हैं। मगर उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है। वहीं, उनके आईपीएल में प्रदर्शन की बात करे तो अब तक का उनका आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। बोल्ट ने आईपीएल 2020 के शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल कर मुंबई को 5वीं बार खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था। बोल्ट की इस खासियत को देखते हुए अहमादाबाद mega auction में उनपर बड़ा दांव खेल सकती है।