Ahmedabad Titans

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का बिगुल बज गया है। आगामी 12 और 13 फरवरी को इस साल की आईपीएल नीलामी होने जा रही है। इस बार दुनिया की यह सबसे लोकप्रिय लीग और भी ज्यादा रोमांचक होगी, क्योंकि टूर्नामेंट में अबकी बार आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रेंचाइजी हैं। हाल ही में आईपीएल से नई जुड़ी अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) ने अपने नाम की घोषणा की है, जिसका सभी को काफी इंतजार था। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) का नया नाम क्या है?

इस नाम से जानी जाएंगी Ahmedabad Team

Ipl 2022: Ahmedabad Ipl Team Not To Compete In Tournament? Big Update Every Cricket Fan Must Know

क्रिकेट जगत के सभी फैंस को बस 4 दिन का और इंतजार करना है। दरअसल आगामी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) बैंगलुरु में होने जा रहा है। जिसके लिए कुल 580 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। इस साल के सीजन में दो नई फ्रेंचाईजों के जुड़ने से सीज़न और भी ज्यादा रोमांचक होगा। हाल ही में अहमदाबाद टीम(Ahmedabad Team) ने अपने एक खास नाम का ऐलान कर दिया है।

Titans के नाम से जाना जाएगा Ahmedabad, मेगा नीलामी में अपनी फौज बनाने को तैयार हैं Hardik Pandya

IPL में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली अहमदाबाद की टीम(Ahmedabad Team) ‘अहमदाबाद टाइटंस’ (Ahmedabad Titans) के नाम से जानी जाएगी। यानी यह टीम इस नाम के साथ आईपीएल 2022 के मैदान में उतरने वाली है। वहीं बता दें अहमदाबाद का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है, जो कि उन्होंने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Ahmedabad ने इन प्लेयर्स को किया टीम में शामिल

Titans के नाम से जाना जाएगा Ahmedabad, मेगा नीलामी में अपनी फौज बनाने को तैयार हैं Hardik Pandya

दरअसल आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले नई टीम अहमदाबाद(Ahmedabad Team) ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। अहमदाबाद टीम की कप्तानी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। हार्दिक बहुत ही खतरनाक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं। वह डेथ ओवर्स में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हैं। हाल ही में अहमदाबाद टीम ने तीन प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ दिया हैं। उनमें अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान और स्टार ओपनर शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है।

कोचिंग स्टाफ में दिग्गज खिलाड़ी हुए शामिल

Titans के नाम से जाना जाएगा Ahmedabad, मेगा नीलामी में अपनी फौज बनाने को तैयार हैं Hardik Pandya

बता दें अहमदाबाद टीम(Ahmedabad Team) ने अपने कोचिंग स्टाफ में कई बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। साल 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद ने अपना मेंटर बनाया है। वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर बने हैं।

12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन 

Ipl Mega Auction

आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी अब चंद दिनों बाद होने जा रही है।आगामी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन का होना निश्चित है।जिसमें 590 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेते नजर आएंगे। जहां 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। इस साल का आईपीएल काफी शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी।