S Sreesanth

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। वहीं, क्रिकेट फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। अगले महीने की 12 और 13 फरवरी को होने वाले IPL Mega Auction 2022 के लिए खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भी मेगा निलामी (IPL 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में यह देखने काफी दिलचस्प होगा कि लंबे अंतराल के बाद नीलामी में कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाते हुए नजर आएंगी।

श्रीसंत ने रखा इतना बेस प्राइस

Indian Pacer S Sreesanth Spoke About For Come Back In Cricket After Ipl Spot Fixing Ban Ends | श्रीसंत का स्पॉट फिक्सिंग बैन खत्म, क्रिकेट में वापसी को लेकर कही ये बात |

IPL Mega Auction में खुद की बोली लगाने के लिए कुल 1124 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन खिलाड़ियों में से ही सभी फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों की बोली लगाकार अपनी पूरी टीम तैयार करनी होगी। वहीं, भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे एस श्रीसंत (S Sreesanth) भी लंबे समय के बाद ऑक्शन में नजर आएंगे। श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। बता दें कि इससे पहले आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए भी उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन, फाइनल लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था।

घरेलू क्रिकेट में श्रीसंत की वापसी

S Sreesanth

बैन हटने के बाद श्रीसंत (S Sreesanth) ने क्रिकेट के मैदान पर साल 2021 में वापसी की थी। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी फैंस को प्रभावित भी किया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 की नीलामी में भी अपना नाम रखा था लेकिन उन्हें मायूसी मिली थी। उस समय उन्होंने 75 लाख बेस प्राइस रखी थी।

श्रीसंत का आईपीएल करियर

S Sreesanth Comeback: S Sreesanth Comeback:38 की उम्र में कमबैक कर रहे श्रीसंत, रणजी ट्रॉफी में इस टीम के लिए खेलेंगे; S Sreesanth Named In Kerala'S Preliminary Ranji Trophy Squad - Navbharat

श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब से की थी। इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स के लिए खेलते नजर आए थे। ये टीम फिर आईपीएल से हट गई थी। जिसके बाद श्रीसंत राजस्थान के लिए खेलते नजर आए। लेकिन साल 2013 में उनका नाम फिक्सिंग कांड में सामने आया जिसमें उनके अलावा 2 और राजस्थान के खिलाड़ियों का नाम शामिल था। जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया। लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया। खैर इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए वह एक बार फिर से आईपीएल मेंं वापसी करने के लिए तैयार हैं। श्रीसंत ने आईपीएल करियर में अभी तक 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं।

भारत में होगा आईपीएल का आयोजन

Ipl 2022 में वापसी के लिए तैयार हैं S Sreesanth, मेगा नीलामी के लिए रखा इतना बेस प्राइस

एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL 2022 के आयोजन को लेकर कई संशय है। वहीं एक ऐजंसी के अनुसार ने बताया कि बीसीसीआई लीग के आगामी सीजन को भारत में कराएगा। बीसीसीआई इस संस्करण को मुंबई के तीन स्टेडियमों में आयोजित कराने पर विचार कर रहे हैं। उसने हालांकि यूएई और साउथ अफ्रीका को भी विकल्प के तौर पर रखा है।