Rohit Sharma

आईपीएल के 15वें सीजन का 23वां मुकाबला बीते दिन यानी 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया। जहां पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। वहीं इस मुकाबले में एक बार फिर से Rohit Sharma की खराब फॉर्म देखने को मिली। जहां सभी लोग रोहित की खराब फॉर्म पर उन्हें ट्रोल कर रहे है तो वहीं मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल वो Rohit Sharma की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। आइये जानते है कोच ने क्या कहा?

Rohit Sharma के फॉर्म को लेकर कोच का ये बयान

Rohit Sharma

दरअसल बीत दिन मुंबई इंडिंयस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 23वां मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं और मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। उनके इस खराब फॉर्म को लेकर सभी फैंस जहां उन्हें ट्रोल कर रहे तो वहीं टीम के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है।

उन्होनें हाल ही में कहा, ‘अगर आप उसके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करता है, वो शानदार है. वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहा है, उसे कुछ बहुत अच्छी शुरुआत मिल रही हैं. हां, वह निराश भी है कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहा है.’

बेहतरीन खिलाड़ी हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

बता दें महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने इसके साथ ही कहा, ‘हमने रोहित को 14-15 ओवर तक गहराई तक बल्लेबाजी करते और बड़े स्कोर बनाते देखा है. यह सिर्फ समय की बात है. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसकी फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं.’। वहीं मुंबई इंडियंस को  पंजाब किंग्स के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उनकी लगातार पांचवीं शिकस्त थी, जिससे टीम पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। अब ऐसे में अगले मुकाबले में एक बार फिर से Rohit Sharma की बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है।