Pbks Vs Csk

आईपीएल के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां इस सीजन का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की दमदार पारी के बदौलत 187 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK को के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर Robin Uthappa को जमकर ट्रोल कर रहे है।

मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे Robin Uthappa

Robin Uthappa

दरअसल आईपीएल के 38वें मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौटे। इस मैच में उथप्पा 7 गेंदों में 1 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। वहीं उनके आउट होने के बाद लोगों उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां उथप्पा के आउट होने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है तो वहीं कुछ लोग संदीप शर्मा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

https://twitter.com/Philoso81950169/status/1518623511979339777?s=20&t=jHbXttdWOeDggDod5D5N7w

https://twitter.com/doozyfab/status/1518625465942298625?s=20&t=L321m1L0qwiovIPjRmMFmA

https://twitter.com/Muja_kyu_Nikala/status/1518624615119179776?s=20&t=QOxP2qaWQbZqwFEKCYo3mw